
JNVST Result 2025 for Class 6: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. जो छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. एनवीएस ने कक्षा 6 की समर बाउंड की चयन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. जेएनवीएसटी 2025 रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. JNVST Class 6th Result 2025: डायरेक्ट लिंक
JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
जेएनवीएसटी कक्षा 6 रिजल्ट 2025 में राज्य कोड और नाम, जिले का नाम और कोड, पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी और निवास का क्षेत्र (ग्रामीण या शहरी) जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. चयनित छात्र को संबंधित जेएनवी में सभी मांगे गए दस्तावेज जमा करने होंगे.
जेएनवीएसटी कक्षा 6 रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check JNVST Class 6th Result 2025
NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर कक्षा 6 चयन परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां स्टूडेंट को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आपका परिणाम प्रदर्शित होगा.
परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी
18 जनवरी को हुई थी परीक्षा
जेएनवीएसटी कक्षा 6 की समर बाउंड परीक्षा 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग जिलों को छोड़कर), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिलों को छोड़कर), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू-I, जम्मू-II और सांबा के लिए), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी में किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं