
JEE Clash CBSE Board Class 12th Exam 2025: हर साल की तरह इस साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2025) की तिथियों और जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) परीक्षा तिथियां क्लैश (Clash) कर रही हैं. दरअसल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं, जो अभी 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. वहीं जेईई मेन 2025 का दूसरा सत्र 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 2 अप्रैल को सीबीएसई कक्षा 12वीं की बंगाली सहित अन्य भाषाओं की परीक्षा है, उस दिन जेईई की भी परीक्षा है. वहीं 4 अप्रैल को सीबीएसई 12वीं के छात्रों का साइकोलॉजी का पेपर है, जो जेईई मेन 2025 सत्र 2 के साथ ही होंगी. सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथियां और जेईई मेन 2025 सत्र 2 की कई विषयों की तिथियां एक साथ पड़ रही हैं, जिससे छात्र परेशानी में पड़ गए हैं. अगर वे बोर्ड देते हैं तो जेईई परीक्षा छुटती हैं, वहीं जेईई देते हैं को बोर्ड परीक्षा. स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा नहीं छोड़ सकते, क्योंकि ऐसा करने पर बोर्ड रिजल्ट रोक दिया जाएगा, इसलिए उन्हें जेईई छोड़ना होगा. इसका मतलब है एक साल बर्बाद होना.
2 और 4 अप्रैल की तारीख क्लैश
2 अप्रैल को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के कुल 28 भाषाओं के पेपर होने हैं, जिनमें से पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मणिपुरी, मराठी, गुजराती, मिज़ो, जापानी और जर्मन आदि शामिल हैं. छात्रों का कहना है कि उनकी बंगाली परीक्षा जेईई के साथ ही हो रही है. इसलिए अधिकारियों को जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा तिथि बदलनी होगी क्योंकि शिफ्ट बदलने से उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी. कारण कि बोर्ड परीक्षा दोपहर 1.30 बजे समाप्त होती है और दूसरी शिफ्ट में होने पर भी जेईई परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा.
वहीं जेईई के जनवरी सत्र में शामिल होने वाले कई छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए अप्रैल सत्र के लिए आवेदन किया है. बोर्ड परीक्षा के जेईई परीक्षा की तिथियों की टकराव को देखते हुए कई स्कूलों के प्रिंसिपल सहित स्टूडेंट और अभिभावकों ने एनटीए ने से जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथियों में बदलाव के लिए रिक्वेस्ट किया है.
बदल सकती हैं जेईई मेन एग्जाम डेट
बोर्ड परीक्षा अहम है, ऐसे में छात्रों की परेशानी को समझते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 परीक्षा तारीखों में बदलाव कर सकती है. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेट्रो एजेंसी (Metro agency) को बताया कि जिन छात्रों की परीक्षा बोर्ड पेपर की तारीख पर है, उनके लिए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाएगा.
JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
एडमिट कार्ड और जेईई की एग्जाम सिटी स्लिप भेजें
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे इस समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे के मामले में, उम्मीदवार हमें लिख सकते हैं, और परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को jeemain@nta.ac.in पर ईमेल करना होगा और सीबीएसई एडमिट कार्ड और जेईई की एग्जाम सिटी स्लिप संलग्न करनी होगी. अधिकारी ने कहा कि उन्हें मराठी और गुजराती भाषा के पेपर के लिए पहले ही बदलाव के अनुरोध मिल चुके हैं.
जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड
जेईई मेन 2025 का दूसरा सत्र 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जो 9 अप्रैल 2025 तक चलेगा. 2 और 4 अप्रैल को एनटीए दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करेगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बता दें जेईई मेन का पहला सत्र जनवरी में हुआ था, जिसमें 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. जेईई सत्र 1 में 14 अभ्यर्थियों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया था, जिसमें 13 पुरुष और 1 महिला अभ्यर्थी थी.
NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं