AFCAT 2 Admit Card 2022 Released: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एएफसीएटी 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (AFCAT 2 Admit card 2022) आज यानी 10 अगस्त को जारी कर दिया है. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में भाग लेने के इच्छुक युवा वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर AFCAT 2 एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने ई-मेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. उम्मीदवार वेबसाइट से AFCAT 2 Admit card 2022 को सुबह 11 बजे के बाद से डाउनलोड कर सकते हैं.
AFCAT 2 2022: एडमिट कार्ड के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2/2022 examination) के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक एएफसीएसटी 2 परीक्षा (AFCST 2 examination) का आयोजन इसी महीने की 26 तारीख को किया जाना है. यह परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होगी, जो 28 अगस्त 2022 तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. सुबह पाली की परीक्षा 7 बजे शुरू होगी वहीं दोपहर पाली की परीक्षा 12.30 बजे से शुरू होगी.
एएफसीएटी एडमिट कार्ड 2022 (AFCAT 2 2022) को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसमें दिए गए सभी जानकारियों को सत्यापित करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एक वैध फोटो पहचान प्रमाण के साथ एएफसीएटी 2 एडमिट कार्ड की एक कॉपी लेकर जाना होगा. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 271 विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमे से 246 पद पुरुषों के लिए और 25 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हुई थी.
AFCAT 2 2022 Admit card: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण
1. एएफसीएटी की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं
2. होमपेज पर 'उम्मीदवार लॉगिन' टैब पर क्लिक करें
3.ड्रॉपडाउन मेनू से 'AFCAT 2/2022-Cycle' लिंक चुनें
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
4. अब ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
5. एएफसीएटी लॉगिन पेज पर दिए गए सत्यापन कोड को दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
6.अब AFCAT 2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
7.इसे डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का 2 से 3 प्रिंटआउट निकाल लें.
उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि एएफसीएटी प्रवेश पत्र 2022 में अगर कोई जानकारी सही नहीं है तो उसमें सुधार के लिए परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क जरूर करें.
NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, देखें अप्लाई का तरीका
रवीश कुमार का प्राइम टाइम: वो जो हममें तुममें क़रार था…बिहार था…
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं