विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, देखें अप्लाई का तरीका

NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आज ही csirnet.nta.nic.in से आवेदन फॉर्म भर लें, क्योंकि आज आवेदन की आखिरी तारीख है.

NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, देखें अप्लाई का तरीका
NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

CSIR UGC NET 2022 Application Form: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR UGC NET 2022) के लिए आवेदन की विंडो को आज बंद कर देगा. इसलिए सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. बता दें कि ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR UGC NET 2022) के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता साइंस में पीजी डिग्री है.

CA Foundation Result 2022 Live: icai.nic.in पर जारी होगा ICAI CA फाउंडेशन का रिजल्ट, टाइमिंग, डायरेक्ट लिंक और कट-ऑफ देखें 

बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन फॉर्म और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख भी आज ही है. वहीं उम्मीदवार फॉर्म में सुधार 12 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं.

CSIR UGC NET Application Process: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी. पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके बाद आवेदनफॉर्म भरना होगा.

RBSE 10th Supplementary Result 2022: राजस्थान बोर्ड से 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा दे चुके छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार

CSIR UGC NET Registration 2022: इन स्टेप को करें फॉलो

1.सबसे पहले छात्र सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं. 

2.इसके बाद Registration for Joint CSIR UGC NET June 2022 लिंक पर क्लिक करें. 

3. फिर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें. 

4.दिए गए निर्देशों को पढ़ें और चेक बॉक्स पर टिक करें.

5.Click to proceed पर क्लिक करें. 

6.इसके बाद अपना नाम, पता आदि भरें. 

7.अब पासवर्ड चुनें और आवेदन संख्या के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

8. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होने पर आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. 

JEE Mains Topper 2022: 24 टॉपर में से एक शिमला की वाणी ने रेगुलर पढ़ाई को बताया सफलता की सबसे बड़ी कुंजी

CSIR UGC NET Application Form 2022: इन स्टेप को करें फॉलो

1.लॉग इन पेज पर यूजीसी नेट आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

2.फिर संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2022 भरें.

3. अब स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें

4.परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: वो जो हममें तुममें क़रार था…बिहार था…

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com