AFCAT 2 Result 2024: इंडियन एयर फोर्स ने एएफसीएटी 2 यानी एयर फोर्स कॉमन एबिलिटी टेस्ट (AFCAT 2) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. एएफसीएसटी 2 रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जिन अभ्यर्थियों ने फ्लाइंग शाखाओं में ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी और तकनीकी) और गैजेटेड ऑफिसर के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) यानी एएफएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. AFCAT 2 Result 2024: लिंक
एएफएसबी इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों को साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क और पर्सोनल इंटरव्यू से गुजरना होगा. चयनित होने वाले लोगों को अगले साल से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे उन्हें फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) प्रदान किया जाएगा. फ्लाइंग ब्रांच के लिए एनसीसी विशेष प्रवेश योजना के माध्यम से एक विशेष प्रवेश अवसर भी है.
एएफसीएटी 2 परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया गया था. परीक्षा 9, 10 और 11 अगस्त 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो घंटे के लिए हुई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी.
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
एएफसीएटी 2 रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check AFCAT 2 Result 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
होमपेज पर जाएं फिर लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एएफसीएटी 2 रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं