AFCAT 2 Registration 2023: भारतीय सेना हो या फिर नौसेना या वायु सेना की बात ही कुछ अलग है. अगर आप भी भारतीय वायु सेना में करियर बनाने की चाह रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. भारतीय वायु सेना, एएफसीएटी 2 (AFCAT 2) रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आज, 30 जून को बंद कर देगा. ऐमें जिन छात्रों ने अब तक एएफसीएटी 2 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं और बिना देरी भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कर दें. एएफसीएटी 2 आवेदन फॉर्म आज साम 5 बजे तक भरे जा सकते हैं. भारतीय वायु सेना के एएफसीएटी के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.
AFCAT 2 2023: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
एएफसीएटी रजिस्ट्रेशन फीस
एएफसीएटी प्रवेश के लिए छात्रों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क (एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए लागू नहीं) देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
JoSAA Counselling 2023 Live: जोसा काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
अगस्त में होगी परीक्षा
भारतीय वायु सेना में भाग लेने के लिए छात्रों को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट देना होता है. इंडियन एयर फोर्स साल में दो बार- फरवरी और सितंबर माह में इस परीक्षा का आयोजन करता है. इस साल यह परीक्षा अगस्त की 25, 26 और 27 तारीख को होगी. एफएफसीएटी 2 एग्जाम में भाग लेने के लिए एएफसीएटी 2 एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. एडमिट कार्ड 10 अगस्त तक जारी किए जाएंगे.
JoSAA Counselling 2023: आज आएगा जोसा काउंसलिंग के पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
सेना में ऑफिसर बनने का मौका
एएफसीएटी के माध्यम से छात्रों का सेलेक्शन फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) और मेट्रोलॉजी सहित भारतीय वायु सेना की विभिन्न शाखाओं में कमीशन या क्लास 1 गजेटेड ऑफिसर पदों पर होता है. यह परीक्षा छात्रों को एयर फोर्स में पर्मानेंट या शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत ऑफिसर बनने का मौका देती है.
एएफसीएटी 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for AFCAT 2023 Registration
- आधिकारिक वेबसाइट- afcat.cdac.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध IAF AFCAT 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक पंजीकरण विवरण दर्ज करें और पंजीकरण करें.
- आवश्यक क्रेडेंशियल्स के साथ खाते में लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- 'सबमिट' पर क्लिक करें.
- डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं