विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

केन्द्रीय विद्यालय संगठन में शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, जानिए कब है आखिरी तारीख

सभी वर्गों के लिए उम्र सीमा 31.03.2018 से मान्‍य होगी. सीटों का आरक्षण वेबसाइट पर उपलब्ध केवीएस प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार होगा.

केन्द्रीय विद्यालय संगठन में शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, जानिए कब है आखिरी तारीख
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) या केवी 2018-2019 में एडमिशन प्रक्रिया 2 अप्रैल, 2018 से शुरू हो चुकी है. यह प्रक्रिया 9 अप्रैल, 2018 तक चलेगी. केवी की दूसरी और ग्‍यारवीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया पूरे देश में ऑफ़लाइन मोड के जरिए हो रही है. केवी के शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया 1 मार्च, 2018 से शुरू हुई है.

एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी आप http://kvadmissiononline2018.in पर जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं.

एक अधिसूचना में कहा गया है कि कक्षा 11वीं के लिए एडमिशन फॉर्म 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद जारी किए जाएंगे.

सभी वर्गों के लिए उम्र सीमा 31.03.2018 से मान्‍य होगी. सीटों का आरक्षण वेबसाइट पर उपलब्ध केवीएस प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार होगा.
KV admission 2018: ये बातें जाननी हैं जरूरी

1. आपने जिस स्‍कूल में अप्‍लाई किया है वहां से आप अपने बच्‍चे के एडमिशन स्‍टेटस का पता लगा सकते हैं.

2. पहली कक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 19 मार्च को शाम 5 बजे बंद होगी.

3. https://www.kvadmissiononline2018.in/instruction.html पोर्टल पर जाकर आप पहली कक्षा में एडमिशन को लेकर पूरी प्रक्रिया को जान सकते हैं.
 
करियर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: