सत्ता में आने के 15 दिनों के भीतर ही ममता बनर्जी सरकार ने वेदांता ग्रुप को निवेश के लिए किया था संपर्क

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राज्य सरकारों के रुख में आए बदलावों की सराहना की और कहा कि बंगाल में सरकार बनने के 14-15 दिन के बीच उनसे राज्य में निवेश के लिए दो बार संपर्क किया गया था.

सत्ता में आने के 15 दिनों के भीतर ही ममता बनर्जी सरकार ने वेदांता ग्रुप को निवेश के लिए किया था संपर्क

Vedanata के चेयरमैन ने बताया- ममता बनर्जी सरकार ने किया था संपर्क.

कोलकाता:

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में दोबारा सत्ता में आने के 15 दिन के भीतर ही ममता बनर्जी सरकार ने उनसे राज्य में निवेश के लिए संपर्क किया था. अग्रवाल ने सोमवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक वर्चुअल परिचर्चा में भाग लेते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के रुख में आए बदलावों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब सरकारें निवेशको के प्रति अग्रसारी रुख अपना रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह काफी शानदार है. बंगाल में सरकार बनने के 14-15 दिन के बीच उनसे राज्य में निवेश के लिए दो बार संपर्क किया गया.' हालांकि, उन्होंने इसका और ब्योरा नहीं दिया.

Glenmark IPO : निवेश का एक और मौका, खुल गया ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ, जानिए इशू प्राइस

अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रियों द्वारा उद्योग की मांगों पर ध्यान देने की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में 60 से 70 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है, क्योंकि किसी उपक्रम को पूरी तरह बेचने में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों में मूल्यवर्धन कम से कम 3-4 गुना होना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

करीब 12 अरब डॉलर राजस्व वाले समूह के प्रमुख ने बिजली क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि बिजली की आपूर्ति दो-तीन रुपये प्रति यूनिट की दर पर हो सकती है. यदि दक्ष तरीके से उत्पादन हो, तो इसकी लागत एक रुपये प्रति यूनिट बैठेगी. अग्रवाल ने इस साल फरवरी में कहा था कि वेदांता ने लंदन स्थित वैश्विक निवेश कंपनी सेंट्रिकस के साथ 10 अरब डॉलर का कोष बनाने के लिए भागीदारी की है. इस भागीदारी के जरिये भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री में निवेश किया जाएगा.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)