ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में नरमी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार की सुबह नरमी का रुख दिखाई दिया. करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 74 अंक नीचे 35101 पर जबकि निफ्टी 29 अंक नीचे 10688 पर कारोबार कर रहा था. केवल मीडिया के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल में ही कारोबार कर रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी01:08 PM IST, 03 May 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार की सुबह नरमी का रुख दिखाई दिया. करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 74 अंक नीचे 35101 पर जबकि निफ्टी 29 अंक नीचे 10688 पर कारोबार कर रहा था. केवल मीडिया के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल में ही कारोबार कर रहे हैं. देश के शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 58.64 अंकों की कमजोरी के साथ 35,117.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,684.25 पर कारोबार करते देखे गए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.89 अंकों की मजबूती के साथ 35257.31 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.1 अंकों की बढ़त के साथ 10,720.15पर खुला.

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी हालांकि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 16 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले अन्य एशियाई देशों से कमजोर रुख ने बाजार धारणा को प्रभावित किया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. 

बाजार सूत्रों के अनुसार टाटा स्टील, एचयूएल व एसबीआई के शेयरों में गिरावट की भरपाई कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी व रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी ने कर दी थी. 

उनके अनुसार अब तक कंपनियों के बेहतर परिणामों व वाहन कंपनियों की अच्छी बिक्री के समाचारों से निवेशकों में सकारात्मकता आई लेकिन रुपये में कमजोरी तथा तेल कीमतों में तेजी ने उन्हें सतर्क कर दिया था.

वाहन कंपनियों की अच्छी बिक्री व अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रहण जैसे सकारात्मक कारकों के चलते बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 197 अंक चढ़कर 35,357.15 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि मुनाफा बिकवाली के चलते बाद में यह 35,072.42 अंक तक लुढ़का. यह अंतत: 35,176.42 अंक पर बंद हुआ जिसने 16.06 अंक की बढोतरी दिखाई.

कंपनियों के बेहतर परिणामों से सुधरे माहौल में बीते तीन सत्रों में सेंसेक्स 659.09 अंक चढ़ा है. 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 21.30 अंक टूटकर 10,718.05 अंक पर बंद हुआ. यह कारोबार के दौरान 10,784.65 और 10,689.80 अंक के दायरे में रहा.

जियोजित फिनांशल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा,‘ पीएसयू व धातु खंड के शेयरों में मुनाफा बिकवाली देखने को मिली, विशेषकर ऐसे समय में जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी फैसले से पहले वैश्विक बाजारों में हलचल रही.’ 

नये कारोबारी आर्डर में तेजी के बीच अप्रैल में देश के विनिर्माण क्षेत्र में सुधार को देखने को मिला.

लिवाली समर्थन के चलते कोटक बैंक का शेयर 3.87 प्रतिशत चढ़कर 1,257.25 रुपये जबकि आईटीसी लिमिटेड का शेयर 2.03 प्रतिशत चढ़कर 287.15 रुपये प्रति शेयर रहा. इसी तरह एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आरआईएल, डा रेड्डीज व बजाज आटो का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ. 

वहीं बिकवाली दबाव से मारुति सुजुकी का शेयर 0.79 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प का शेयर 1.91 प्रतिशत, टाटा मोटर्स का शेयर 1.23 प्रतिशत, टाटा स्टील का शेयर 3.30 प्रतिशत व आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.58 प्रतिशत टूटा.
 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT