नई दिल्ली:
भारत और चीन जैसे विशाल बाजारों में स्मार्टफोन के दाम में गिरावट आने का अनुमान है जिससे एशिया प्रशांत जैसे उभरते बाजार अगले चार साल में स्मार्टफोन बिक्री को दिशा देंगे। यह बात अनुसंधान फर्म आईडीसी ने कही है।
आईडीसी का अनुमान है कि इस कैलेंडर वर्ष में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री एक अरब इकाइयों का आंकड़ा पार कर जाएगी और 2017 तक इसके 1.7 अरब इकाइयों पर पहुंचने की संभावना है।
आईडीसी मोबाइल फोन टीम के अनुसंधान प्रबंधक रैमन लामास ने कहा, 'आने वाले वर्षों में कीमतों में गिरावट से स्मार्टफोन की बिक्री को दिशा मिलेगी।'
उन्होंने कहा कि उभरते बाजारों में उपभोक्ता मूल्य को लेकर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट आएगी और यह आम उपभोक्ताओं की पहुंच में आ सकेगा।