ADVERTISEMENT

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 113 रुपये सस्ता

रसोई गैस की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 113 रुपये सस्ता हो गया है। रसोई गैस कीमतें पांचवीं बार घटी है। दिल्ली में 865 रुपये का सिलेंडर 752 रुपये में मिलेगा।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:27 PM IST, 01 Dec 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कई साल के निम्न स्तर पर आ जाने के बीच बिना-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) का दाम 113 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया जबकि जेट ईंधन (एटीएफ) में 4.1 प्रतिशत की कटौती की गई है।

तेल कंपनियों ने आज घोषणा की कि दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 865 रुपये से घटकर 752 रुपये होगी।

बाजार मूल्य पर बेची जानेवाली रसोई गैस की कीमत में अगस्त के बाद से यह लगातार पांचवीं गिरावट है, जिसे लोग 12 सब्सिडीशुदा सिलेंडर का कोटा समाप्त होने के बाद खरीदते हैं।

लगातार पांचवें महीने की कटौती के बीच बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 170.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती हो गई है, जिससे कीमत तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई।

इसी तरह जेट ईंधन की कीमत दिल्ली में 2,594.93 रुपये प्रति लिटर या 4.1 प्रतिशत घटकर 59,943 रुपये प्रति किलोलिटर रह गई। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि दरों में कटौती हुई।

इससे पहले एक नवंबर को जेट ईंधन में 7.3 प्रतिशत या 4,987.7 रुपये प्रति किलोलिटर की कटौती की गई थी।

अगस्त से जेट ईंधन में 14.5 प्रतिशत या 10,218.76 रुपये प्रति किलोलिटर की गिरावट आ चुकी है और पिछले तीन साल में पहली बार कीमत 60,000 रुपये प्रति किलोलिटर से नीचे आ गई।

लगभग आधी से अधिक दुनिया के लिए बेंचमार्क श्रेणी ब्रेंट की कीमत घटकर 68.34 डालर प्रति बैरल पर आ गई है, जो अक्तूबर 2009 से अब तक का न्यूनतम स्तर है। पिछले महीने कीमत में 18 प्रतिशत और 2014 में इसमें 38 प्रतिशत की गिरावट आई।

मुंबई में जेट ईंधन की कीमत आज से 61,695 रुपये प्रति किलोलीटर होगी, जो पहले 64,414.98 रुपये प्रति किलोलीटर थी। कीमतों में फर्क स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर के कारण होता है।

विमानन कंपनी की कुल परिचालन लागत में जेट ईंधन का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक होता है और कीमत में गिरावट से नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों का वित्तीय दबाव कम होगा।

जेट ईंधन में कमी का यात्री किराए पर असर होगा या नहीं इस संबंध में विमानन कंपनियों से फौरन कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।

तीन ईंधन खुदरा विक्रेताओं - आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प और भारत पेट्रोलियम कार्प- ने पिछले महीने औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर जेट ईंधन और गैर सब्सिडीशुदा रसोई गैस की कीमत में संशोधन किया है।

तेल कंपनियों ने कल पेट्रोल की कीमत में 91 पैसा प्रति लिटर और डीजल मूल्य में 84 पैसा प्रति लिटर कटौती की थी। अगस्त से लगातार सातवीं बार कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.33 रुपये प्रति लिटर रह गई, जो जुलाई की कीमत के मुकाबले 10.27 रुपये प्रति लिटर कम है।

डीजल में एक महीने में यह तीसरी कटौती है, जिससे इसकी कीमत 52.51 रुपये प्रति लिटर रह गई।

इससे पहले जुलाई में रसोई गैस की कीमत 922.50 रुपये थी और इसके बाद हर महीने कीमत घटती गई।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT