कैनबरा:
भारत 2015 में ऑस्ट्रेलिया में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम आयोजित करेगा। राजधानी कैनबरा में दोनों देशों के नेताओं की बैठक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के बाद भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबट की मुलाकात के बाद एक ट्वीट में लिखा, भारत 2015 में ऑस्ट्रेलिया में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम आयोजित करेगा।
एक संयुक्त बयान में मोदी ने कहा, भारत में आर्थिक परिवेश बदला है और अब यहां संभावनाओं को ठोस परिणामों में बदलना आसान हो गया है।
मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों देशों के पास हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिनके बारे में विचार किया जा सकता है।
एबट ने कहा कि भारत विश्वशक्ति के रूप में उभरते राष्ट्रों में से एक है और दोनों देशों की मित्रता को अर्थपूर्ण संबंधों में बदलने के लिए यह सही समय है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया ने सामाजिक सुरक्षा, कैदियों के स्थानांतरण, मादक पदार्थों के व्यापार का उन्मूलन, पर्यटन एवं कला जैसे मुद्दों पर चर्चा के बाद चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।