यह ख़बर 15 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अंतरिम बजट में आर्थिक स्थिति के विवरण पर होगी नजर

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोमवार, 17 फरवरी, को अंतरिम बजट पेश करेंगे। हालांकि इस बजट में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष करों में कोई अहम बदलाव किए जाने की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन इसमें पेश की जाने वाली राजकोषीय और आर्थिक तस्वीर को लेकर उत्सुकता जरूर है।

आम चुनाव से पहले के अंतरिम बजट में सरकार वर्ष 2014-15 के लिए आमदनी और खर्चे का एक मोटा अनुमान रखने के साथ-साथ संसद से नए वित्त के पहले चार माह के खर्चे की अनुमति मांगेगी।

अप्रैल-मार्च 2013-14 के बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.8 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है। हालांकि आर्थिक नरमी और बढ़ते सब्सिडी बिल को देखते हुए यह लक्ष्य चुनौती भरा लगता है। चिदंबरम विश्वास जताते आ रहे हैं कि यह घाटा उपर नहीं जाएगा।

विशेषज्ञों के मुताबिक, व्यक्तिगत और कंपनी कर की प्रमुख दरों में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। लेकिन अप्रत्यक्ष करों के क्षेत्र में जरूरत दिखने पर थोड़े बहुत ऐसे संशोधन किए जा सकते हैं, जिनमें कानून संशोधन की जरूरत नहीं हो।

चिदंबरम भी ऐसे संकेत दे चुके हैं। उन्होंने संसद के चालू सत्र की पूर्व संध्या पर कहा था कि अंतरिम बजट में, 'हम आयकर अधिनियम या उत्पाद-शुल्क अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव नहीं कर सकते। पर किसी कानून में संशोधन को छोड़ अन्य कोई भी प्रस्ताव किया जा सकता है।'

वित्त मंत्री ने एक सवाल पर कहा था कि 'उत्पाद शुल्क या सेवा कर में कानून में बदलाव के बिना जो कुछ बदलाव करने की जरूरत है वह किया रहा है और और किया जाएगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ और चार्टर्ड एकाउंटेंट केके मित्तल के मुताबिक, '2जी स्पेक्ट्रम नीलामी में उम्मीद से बेहतर राजस्व प्राप्ति से वित्त मंत्री की राह कुछ आसान हुई है, लेकिन सब्सिडी का ऊंचा बिल अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।'