HDFC Bank ने मार्च तिमाही में कमाया बंपर मुनाफा, नेट प्रॉफिट 20% बढ़कर 12,594 करोड़ रुपये हुआ

HDFC Bank Q4 Result: पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 45,997.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये था.

HDFC Bank ने मार्च तिमाही में कमाया बंपर मुनाफा, नेट प्रॉफिट 20% बढ़कर 12,594 करोड़ रुपये हुआ

HDFC Bank Q4 Result: अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट घटा है.

नई दिल्ली:

HDFC Bank Q4 Result: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज यानी शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं. जिसके मुताबिक, मार्च तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल की समान अवधि में 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट घट गया है, जो तीसरी तिमाही में 12,698.32 करोड़ रुपये था.

इस प्राइवेट बैंक ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 45,997.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये था. बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 19.81 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,047.45 करोड़ रुपये हो गया. स्टैंडअलोन आधार पर इसकी कुल आय बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले साल यह 41,086 करोड़ रुपये रही थी.

वहीं, लोन घाटों और अन्य में कुल प्रावधान जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में 2,685.37 करोड़ रुपये रहा, जो जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 3,312.35 करोड़ रुपये रहा था. एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए (NPA) रेश्यो मार्च के अंत में 1.12 प्रतिशत रहा जबकि मार्च 2022 के अंत में यह 1.17 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही में 1.23 प्रतिशत रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com