दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली: Gold Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना 241 रुपये की बढ़त (Gold Price increase) के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.चांदी की कीमत (Silver Price) भी 254 रुपये के लाभ से 58,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.