Gold Price Today : यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रिकॉर्ड हाई पर इंटरनेशनल सोना, लेकिन घरेलू बाजार में सस्ता

Gold-Silver Price Today : शुक्रवार को घरेलू बुलियन मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आज तेजी दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड आज सुबह 0.3% बढ़कर 1,909.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया.

Gold Price Today : यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रिकॉर्ड हाई पर इंटरनेशनल सोना, लेकिन घरेलू बाजार में सस्ता

Gold Price Today : ग्लोबल बुलियन मार्केट में तेजी, घरेलू बाजार में गिरावट.

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : रूस-यूक्रेन पर हमलों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई है. लेकिन घरेलू बुलियन मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. वैसे, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आज तेजी दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड आज सुबह 0.3% बढ़कर 1,909.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में 0.8% की गिरावट दर्ज हुई और इसकी कीमत 1,910.70 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई. गुरुवार को सोने में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी और यह सितंबर, 2020 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर 1,973.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 

अगर घरेलू बाजार की बात करें तो शुक्रवार की सुबह 10.52 पर मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में गिरावट दर्ज हो रही थी. इस दौरान गोल्ड 602 रुपये या 1.17% की गिरावट दर्ज कर रहा था और प्रति 10 ग्राम पर इसकी कीमत 50,941 रुपये पर चल रही थी. पिछली क्लोजिंग इसकी 51,543 पर चल रही थी. 

वहीं, अगर सिल्वर की बात करें तो इसने बड़ी गिरावट देखी. चांदी की वायदा कीमतों में 1,251 रुपये या 1.89% की गिरावट आई थी और इसकी कीमत 64,780 पर चल रही थी. पिछले सत्र में मेटल 66,031 पर बंद हुआ था.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 51,419
995- 51,213
916- 47,100
750- 38,564
585- 30,080
सिल्वर 999- 66,501

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर हाजिर कीमतों की बात करें तो रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से निवेश का सुरक्षित विकल्प समझी जाने वाली आस्तियों में लिवाली बढ़ने के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,656 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी. चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची.