विमान यात्री अब मोबाइल ऐप 'एयरसेवा' के जरिये दर्ज करा सकेंगे शिकायत

विमान यात्री अब मोबाइल ऐप 'एयरसेवा' के जरिये दर्ज करा सकेंगे शिकायत

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप शुरू किया, जिससे विमान यात्री विभिन्न सेवाओं के बाबत अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.

नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने 'एयरसेवा' नाम के मोबाइल ऐप की शुरुआत की, ताकि लोगों को सुविधाजनक और परेशानियों से रहित हवाई यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके. एक संवादात्मक वेब पोर्टल के साथ-साथ एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्मों के लिए बने मोबाइल ऐप के जरिए इसका संचालन होगा.

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे और एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी भी इस मौके पर मौजूद थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com