Reported by भाषा, देश के मनोरंजन और मीडिया उद्योग का राजस्व वर्ष 2027 तक सालाना 9.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 73.6 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. पीडब्ल्यूसी ने ‘वैश्विक मनोरंजन एवं मीडिया परिदृश्य 2023-2027' शीर्षक की रिपोर्ट में कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की बढ़ती प्राथमिकताएं, बढ़ी हुई इंटरनेट पहुंच और उभरती प्रौद्योगिकियां मनोरंजन और मीडिया (ईएंडएम) उद्योग को तेजी से नया आकार दे रही हैं.