भारत, ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर 11वें दौर की बातचीत पूरी की

भारत और ब्रिटेन समझौते के तहत बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और उत्पत्ति के नियमों जैसे मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिये काम कर रहे हैं. इसके लिये बातचीत जनवरी, 2021 में शुरू हुई थी.

भारत, ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर 11वें दौर की बातचीत पूरी की

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.

नई दिल्ली:

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि भारत और ब्रिटेन ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिये 11वें दौर की बातचीत पूरी कर ली है. अगले दौर की वार्ता आने वाले महीनों में होगी. भारत और ब्रिटेन समझौते के तहत बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और उत्पत्ति के नियमों जैसे मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिये काम कर रहे हैं. इसके लिये बातचीत जनवरी, 2021 में शुरू हुई थी.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत ने 18 जुलाई को एफटीए के लिये 11वें दौर की वार्ता पूरी की. इस दौरान 42 से अधिक अलग-अलग सत्रों में नीतियों से जुड़े नौ क्षेत्रों में तकनीकी चर्चाएं की गईं. उन्होंने संबंधित नीतिगत क्षेत्रों में समझौते के विस्तृत मसौदे पर चर्चा की.''

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 11वें दौर की बातचीत के लिये 10-11 जुलाई को ब्रिटेन गये थे.

उन्होंने ब्रिटेन की व्यवसाय और व्यापार मंत्री केमी बडेनोच और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री निगेल हडलस्टन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बातचीत में आगे बढ़ने के उपायों और ब्रिटेन तथा भारत के लिये व्यापक व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने भी इस दौर में ब्रिटेन गये। उन्होंने ब्रिटेन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और 11वें दौर की वार्ता में हुई प्रगति का जायजा लिया. दोनों देशों की एफटीए पर 12वें दौर की बातचीत आने वाले महीनों में होगी.