ADVERTISEMENT

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के अपने समकक्ष से की मुलाकात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मंगलवार को मुलाकात की और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने तथा वैश्विक ऋण संबंधी समस्याओं से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:43 PM IST, 18 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मंगलवार को मुलाकात की और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने तथा वैश्विक ऋण संबंधी समस्याओं से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की.

जी20 के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की तीसरी बैठक से इतर यहां दोनों मंत्रियों ने मुलाकात की और अपनी अर्थव्यवस्थाओं, मुद्रास्फीति, व्यापार की स्थिति पर चर्चा की तथा आर्थिक वृद्धि व विकास के लिए एक बेहतर कारोबारी वातावरण बनाने पर जोर दिया.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि मंत्री लियू कुन ने जी20 में भारत के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि अभी तक इसमें काफी कुछ हासिल किया गया है.

मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘ जी20 में भारत की अध्यक्षता के तहत किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों पर बात की, जिसमें एमडीबी को मजबूत करना, वैश्विक ऋण संबंधी समस्याओं से निपटना और जीपीएफआई (वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी) शामिल हैं. मंत्री लियू कुन ने भारत की जी20 अध्यक्षता में एमडीबी को मजबूत करने के लिए जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की भूमिका की भी सराहना की.''

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान सतत वित्त कार्य-समूह के सह-अध्यक्ष के रूप में चीन के प्रयासों की भी सराहना की.''

एफएमसीबीजी की दो दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT