देश में एक लाख यूनिकॉर्न, 10-20 लाख स्टार्टअप संभव: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

उन्होंने कहा कि देश में एक लाख यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर के मूल्यांकन वाले स्टार्टअप) और स्टार्टअप की संख्या लगभग 10-20 लाख तक पहुंचने की क्षमता है.

देश में एक लाख यूनिकॉर्न, 10-20 लाख स्टार्टअप संभव: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि नवोन्मेष, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के साथ-साथ डिजिटल क्षेत्र में दबदबे के साथ भारत की सफलता उसके सामने वृद्धि के व्यापक अवसरों का संकेत मात्र है. उन्होंने कहा कि देश में एक लाख यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर के मूल्यांकन वाले स्टार्टअप) और स्टार्टअप की संख्या लगभग 10-20 लाख तक पहुंचने की क्षमता है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री के रूप में दो साल पूरे करने वाले चन्द्रशेखर ने कहा कि भारत द्वारा बनाया गया डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे ने दुनिया को दिखाया है कि कैसे प्रौद्योगिकी को लोगों, समाज और समुदायों और बड़े पैमाने पर देश को लाभ पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “सरकार, शासन और अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण का विस्तार और भी तेज होने वाला है.”

चंद्रशेखर ने पिछले दो वर्षों में भारत के डिजिटल एजेंडे को आगे बढ़ाने और देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के उपायों पर काम करने पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि आगे बढ़ने की काफी गुंजाइश है. हम 100-104 यूनिकॉर्न और एक लाख स्टार्टअप के बारे में बात करते हैं. लक्ष्य वास्तव में एक लाख यूनिकॉर्न और लगभग 10 से 20 लाख स्टार्टअप हैं. यह एक प्रकार का अवसर है जिसे इंडिया टेकेड (प्रौद्योगिकी का दशक) वास्तव में युवा भारतीयों के लिए प्रस्तुत करता है. मैं उत्साहित हूं, कि मुझे इस देश की उस यात्रा में योगदान करने का मौका मिल रहा है....”



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)