यह ख़बर 10 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वॉलमार्ट के स्वागत के लिए कानून संशोधन विधेयक ला रही दिल्ली सरकार

खास बातें

  • दिल्ली सरकार बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाने को पूरी तरह तैयार है। इससे दिल्ली जल्दी ही देश का पहला शहर हो सकता है जहां वॉलमार्ट तथा टेस्को
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाने को पूरी तरह तैयार है। इससे दिल्ली जल्दी ही देश का पहला शहर हो सकता है जहां वॉलमार्ट तथा टेस्को जैसी खुदरा कंपनियों की दुकानें होंगी।

सरकार कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) कानून में संशोधन करेगी ताकि बुहराष्ट्रीय खुदरा कंपनियां किसानों से सीधे सामान खरीद सकें।

मौजूदा कानून में संशोधन से खुदरा कंपनियों तथा किसानों के बीच सीधे संवाद की अनुमति मिलेगी।

मौजूदा प्रावधानों के तहत किसान अपना उत्पाद सीधे खुदरा कंपनियों को नहीं बेच सकते। उन्हें अपने उत्पादन थोक बाजार के जरिये बेचने होते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि थोक व्यापारियों का एकाधिकार समाप्त करने के लिये एपीएमसी कानून में संशोधन जरूरी है ताकि खुदरा कंपनियां सीधे किसानों से उत्पाद खरीद सकें।

अधिकारियों ने बताया कि संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार हो चुका है और मंत्रिमंडल एक-दो दिन में इस पर विचार करेगा।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के संसदीय सचिव मुकेश शर्मा ने कहा, ‘‘विधेयक सदन के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।’’ बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने के केंद्र के फैसले का पुरजोर समर्थन कर रही शीला दीक्षित ने कहा है कि यहां इसे अगले वर्ष की शुरुआत में क्रियान्वित किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने कहा कि सरकार पश्चिमी दिल्ली के टिकरी खुर्द क्षेत्र में थोक बाजार स्थापित करने पर विचार कर रही है। यहां विदेशी खुदरा कंपनियों को अपनी दुकानें स्थापित करने की अनुमति मिल सकती है।