जल्द ग्राहकों के हाथ में होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन

जल्द ग्राहकों के हाथ में होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन के जगत में फ्रीडम 251 का नाम जैसे किसी क्रांति का नाम हो गया है। सबसे सस्ता स्मार्टफोन के नाम से प्रचारित किए गए इस फोन की लॉन्चिंग से लेकर अभी तक विवाद इसके साथ चलता रहा है। अब जब बुकिंग के चार महीने बाद कंपनी फोन के डिलीवरी की बात कर रही है तो ऐसे में रोज डिलीवरी की डेट बढ़ती जा रही है।  पहले 28 जून, फिर 30 जून और बाद में 6 जुलाई और अब कहा जा रहा है कि 7 जुलाई को यह फोन ग्राहकों को भेजा जाएगा।

खैर यह फोन कब भेजा जाएगा, अभी भी यह कह पाना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है, लेकिन ग्राहकों के मन में इस फोन से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं। आइए पढ़ें इस फोन के क्या है स्पेसिफिकेशन...

क्या है विशेषता
फ्रीडम 251 में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। हालांकि, अभी इसका रिज़ॉल्यूशन नहीं बताया गया है। फोन में क्वाडकोर एसओसी 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
 



इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन में 3जी सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है। फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी।

कंपनी का दावा है कि ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं। पिछले साल जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सिर्फ 14 प्रतिशत जनसंख्या के पास ही स्मार्टफोन है।

कंपनी के बारे में
एमिटी यूनिवर्सिटी के स्नातक मोहित कुमार गोयल द्वारा करीब 9 महीने पहले स्थापित नोएडा की कंपनी ने 'फ्रीडम 251' पेश किया। रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढा का कहना है कि फोन की विनिर्माण लागत करीब 2,500 रुपये है जो नवोन्मेषी विपणन, शुल्कों में कटौती और ई-वाणिज्य आदि के जरिए इसे वसूलने की कोशिश की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com