शार्क टैंक शो के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover)
नई दिल्ली: Ashneer Grover on Delhi Airport:आज अश्नीर ग्रोवर को कौन नहीं जानता. भारतपे के संस्थापक और अपनी बेबाकी के लिए सोनी टीवी के शार्क टैंक से उन्हें बहुत लोगों ने पसंद भी किया और सर आंखों पर भी बिठाया. लेकिन ज्यादा बेबाकी सेहत के लिए नुकसानदायक होती है सो अश्नीर को नुकसान भी उठाना पड़ता होगा. सो कई लोग उनके आलोचक भी बन गए. शो से उनके द्वारा ज्यादा प्रयोग में लाए जाने वाला शब्द 'दोगलापन' काफी प्रचलित हुआ और मार्केटिंग कॉन्सेंप्ट के दिग्गत इसे कैसे न भुनाते. इसलिए अश्नीर ग्रोवर ने अपनी किताब भी लिख डाली दोगलापन. यह किताब काफी चर्चित भी हुई. नाम भी और किताब में कहानी भी है. क्योंकि कहानी जिंदगी हकीकत से ही निकली है तो लोगों को जिंदगी में सबक लेने के लिए एक रास्ता भी किताब दिखाती है.
यहां बात अश्नीर की किताब की नहीं हो रही है. अश्नीर के प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी की करते हैं. अश्नीर ग्रोवर ने दिल्ली के एयरपोर्ट की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. अश्नीर ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. उनका कहना है कि एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से एंट्री के लिए 30 मिनट लगा पागलपन है. इसके लिए अश्नीर ने तीन सलाह भी दे डाली है.
उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय और बिजनेस क्लास के लोगों के लिए अलग एंट्री गेट बनाया जाना चाहिए. दो लोगों को लगाया जाना चाहिए जो टिकट या आईडी चेक करते हैं. उनका कहना है कि तीन लोग बोर्डिंग गेट और एयरक्राफ्ट के बीच पास चेक करते हैं उनमें से इस्तेमाल किया जा सकता है. तीसरा सबसे अहम सुझाव यह है कि बहुत सारे लोग पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट आते हैं ताकि अमेरिका, लंदन और कनाडा जा सके है. अच्छा तो यह होगा कि चंडीगड़ एयरपोर्ट से इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चालू किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि इतने सारे लोगों को वहां से यहां आना केवल समय की बरबादी है.
अश्नीर ग्रोवर के इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जवाब भी दिया गया है. उन्होंने पहले तो उन्हें हुई दिक्कत के लिए खेद जताया. एयरपोर्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों को इस प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़े और एयरपोर्ट ने अश्नीर को उनके द्वारा दिए गए सुझावों के लिए तहेदिल से धन्यवाद भी दिया. एयरपोर्ट ने कहा कि आपको यह दिक्कत किस समय हुई कृपया समय बताने का कष्ट करें.