Good News : FD करवाने जा रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की एक और वृद्धि के बाद उठाया गया है.

Good News : FD करवाने जा रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई.

नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने बृहस्पतिवार को निश्चित परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 (चौथाई) प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की. यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की एक और वृद्धि के बाद उठाया गया है.

शुक्रवार से प्रभावी संशोधित दरों के तहत, 15 महीने से दो साल की अवधि की दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये तक की जमा पर 7.25 प्रतिशत और 12 महीने 25 दिन से दो साल तक की दो करोड़ रुपये तक की जमा पर 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोटक बैंक के उपभोक्ता बैंक प्रमुख विराट दीवानजी ने बयान में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में वृद्धि के साथ हमने अपने मूल्यवान ग्राहकों को उनकी बचत पर अधिक लाभ देकर फायदा पहुंचाया है.''