विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 हस्तियों में से 56 को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ये सम्मान प्रदान करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें दिवंगत अभिनेता कादर खान, अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा और जानेमाने दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम में उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य हस्तियों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. इसके अलावा  सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल जुबैर आज अपनी संक्षिप्त यात्रा पर भारत पहुंचेगे. वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वहीं बात पीएम मोदी की, तो आपको बता दें कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ 4 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे.  

इथोपिया विमान दुर्घटना के बाद डीजीसीए का निर्देश, '1000 घंटे की उड़ान का अनुभव वाले को ही बोइंग 737 मैक्स विमान का मुख्य पायलट होना चाहिये'
विदेश सचिव विजय गोखले ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की, पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत को अमेरिका के मजबूत समर्थन की सराहना की.
देश सदमे में है कि राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर का नाम इज्‍जत से लिया है. शहीदों के परिवार और आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों के रिश्‍तेदार उनसे पूछना चाहते हैं, एक आतंकी के लिए इतना आदर क्‍यों. आखिर क्‍यों वो सेना प्रमुख को गुंडा कहते हैं और आतंकी का आदर करते हैं : स्‍मृति ईरानी

सपा नेता आजम खान ने कहा, 'पहली बार ऐसा हुआ है कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं, यानी फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं, कि सरहदों का भी सौदा हो गया है, खून का सौदा हो गया है, वर्दियों का सौदा हो गया है, सरों का सौदा हो गया है.

हमने 10 दिन में क़र्ज़ माफी के लिए कहा, 2 दिन में माफ कर दिया, मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार की बात कही और रात को 8 बजे नोटबंदी कर दी : राहुल गांधी
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की पूर्व पत्नी की फ्रांस में 5.83 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सैलरी अकाउंट से 2,51,000 भारतीय जनता पार्टी के समर्पण कोष में दान किए. उन्‍होंने अपने मंत्रियों, विधायकों, नग‍रनिगमों के अध्‍यक्षों व उपाध्‍यक्षों को अपनी एक-एक महीने की सैलरी पार्टी फंड में दान करने के निर्देश दिए.

2007 का समझौता एक्‍सप्रेस ब्‍लास्‍ट केस : हरियाणा की पंचकूला अदालत 14 मार्च को सुनाएगी फैसला. स्‍वामी असीमानंद मुख्‍य आरोपी. धमाके में 68 लोगों की हुई थी मौत.

इथोपियाई एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद : सरकारी मीडिया.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी को अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. नरेंद्र मोदी ने वादे पूरे नहीं किए जो उन्‍होंने किए थे, निश्चित रूप से वह पीएम नहीं बनने जा रहे.'

हिमाचल प्रदेश : ताजा बर्फबारी के बाद जाम हुआ मनाली-लेह मार्ग. कुल्‍लू जिले के सोलंग का नजारा.

भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा, 'साल 2019 के पहले 70 दिनों में सुरक्षाबल 44 आतंकियों को मार गिराने में कामयाब रहे हैं, उनमें से ज्‍यादातर जैश-ए-मोहम्‍मद के थे. नियंत्रण रेखा पर 2018 के 1629 संघर्षविराम उल्‍लंघन की तुलना में इस साल अब तक 478 बार संघर्षविराम उल्‍लंघन हो चुका है.

जम्मू-कश्मीर के त्राल में हुए एन्काउंटर में पुलवामा के मास्टरमाइंड सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए : सेना
एनसीपी प्रमुख शरद पवार नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बीजेपी घोषणापत्र समिति की बैठक, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन थीं मौजूद
रमजान के महीने में और ज्यादा वोटिंग होगी : असुदुद्दीन ओवैसी
लोकसभा तैयारियों को लेकर आज अमित शाह की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक

3 बजे अरूण जेटली पार्टी प्रवक्ताओं की लेंगे बैठक

नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती
एयर स्ट्राइक इसलिए की गई क्योंकि चुनाव आने वाले थे : फारुख अब्दुल्ला
दिल्ली में विकास भवन की 6वीं मंजिल पर आग, दमकल तीन गाड़ियां मौजूद
चुनाव के दौरान रोड शो और बाइक रैली आदि पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
  1. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया. 
  2. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि ये केस खुद ही लिस्ट में सुनवाई के लिए आएगा. 
  3. यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने दाखिल की है याचिका. 

NGO के फंड के दुरुपयोग का मामला 
- तीस्ता शीतलवाड और उनके पति जावेद आनंद को  बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत बरकरार रहेगी 
- सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के दोनों को अग्रिम जमानत देने के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया 
- हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार और दपंति की याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 
सीरिया : अमेरिका समर्थित बलों का IS के आखिरी गढ़ पर हमला

दमिश्क से समाचार एजेंसी IANS खे मुताबिक, अमेरिका द्वारा समर्थित बलों ने युद्धग्रस्त सीरिया से आतंकवादी समूह के खात्मे के अंतिम प्रयास के बीच यहां इस्लामिक स्टेट (IS) के आखिरी गढ़ पर हमला बोला. 'CNN' की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई रक्षा बलों (SDF) का अभियान शाम 6 बजे शुरू हुआ, जिसके तहत बलों ने सीरिया के बघौज में हवाई हमले किए, विस्फोट किए और मोर्टार दागे.
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने कहा, "हम हमेशा से जानते थे कि पाकिस्तान से लड़ाई या झड़प ज़रूर होगी... सर्जिकल स्ट्राइक (हवाई हमला) किया गया, क्योंकि चुनाव करीब आ रहे हैं... हमारा करोड़ों रुपये का एक विमान नष्ट हो गया... शुक्र है कि पायलट (IAF) बच गया, औऱ सम्मान के साथ पाकिस्तान से लौट आया..."

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला का कहना है, "सभी पार्टियां साथ-साथ चुनाव (लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव) करवाए जाने के पक्ष में हैं... इस माहौल में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं, जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं...? स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, पर्याप्त सुरक्षाबल मौजूद हैं, तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो सकते...?"

आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने फिर इंकार किया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि इस संबंध में कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, - हम इस मामले को संविधान पीठ के पास भेजकर न्यायिक परीक्षण करने पर अगली तारीख को विचार करेंगे.
इस्टैंट ट्रिपल तलाक पर अध्यादेश को चुनौती देने वाली वकील रीपक कंसल की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

टीटीवी दिनाकरण की चुनाव चिह्न आवंटन से जुड़ी अपील पर सुप्रीम कोर्ट में 15 मार्च को सुनवाई होगी. इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखते हुए 'दो पत्तियां' चुनाव चिह्न AIADMK को आवंटित कर दिया था.

हैदराबाद : तेलुगू अभिनेता अली सोमवार को YSRCP में शामिल हो गए. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी भी उपस्थित थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से मरणोपरांत सम्मानित किया. उनकी पत्नी भारती नैयर ने पुरस्कार ग्रहण किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में गायक-संगीतकार शंकर महादेवन, पहलवान बजरंग पूनिया तथा परकशनिस्ट आनंदन शिवमणि को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया.



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में पूर्व विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर, टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल तथा शतरंज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया.


BJP अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा सोमवार को ही पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक भी होगी, जिनसे केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली मुलाकात करेंगे. सोमवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली BJP संकल्पपत्र समिति की बैठक भी दोपहर 3 बजे बुलाई गई है.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 69.99 पर चल रहा है. इसकी अहम वजह विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ना और डॉलर का कमजोर पड़ना है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा को को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा तथा हुक्मदेव नारायण यादव को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में अभिनेता मोहनलाल को पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया.

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रोड शो और बाइक रैली आदि पर रोक लगाने को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार किया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि यह केस खुद ही लिस्ट में सुनवाई के लिए आएगा.
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, इथियोपियन एयरलाइन्स ने हादसे के बाद बोइंग 737 MAX की पूरी फ्लीट को रोक दिया.

JNU देशद्रोह मामले में चार्जशीट के लिए दिल्ली सरकार ने अब तक नहीं दी है अनुमति. दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सोमवार को ही होनी है सुनवाई.
सड़क दुर्घटना पीड़ित के परिवार को 12.79 लाख रुपया मुआवजा मिला

ठाणे से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, जिले में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) ने 2015 में एक सड़क हादसे में मारे गए शेषमल पवार के परिवार को 12.79 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. MACT सदस्य आरएन रोकड़े ने पिछले सप्ताह वाहन मालिक और उसकी बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को शेषमल के परिवार को मुआवजा देने का आदेश दिया.
आंध्र प्रदेश में चुनाव से जुड़े मसलों को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) का एक शिष्टमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा. शिष्टमंडल में कंभमपति राम मोहन राव, नक्का आनंद बाबू, कलावा श्रीनिवासुलू तथा कनकमेदाला रवींद्र कुमार शामिल होंगे.

मुज़फ़्फ़रनगर में झूठी शान की खातिर महिला की गोली मारकर हत्या

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, झूठी शान की खातिर हत्या के एक संदिग्ध मामले में हैदरपुर गांव में रिश्ते के एक भाई ने कथित तौर पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
किम जोंग नाम की हत्या के मामले में आरोपी महिला आरोपमुक्त

शाह आलम (मलेशिया) से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किंम जोंग नाम की हत्या के मामले में मलेशिया के एक न्यायाधीश ने महिला आरोपी सीति ऐशयाह को आरोपमुक्त कर दिया.
विदेश सचिव विजय गोखले की तीन-दिवसीय अमेरिका यात्रा शुरू, अमेरिकी विदेशमंत्री माइकल पॉम्पियो से होगी मुलाकात

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेश सचिव विजय गोखले सोमवार को तीन-दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह तथा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे और प्रमुख विदेश नीति एवं सुरक्षा संबंधी प्रगति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
चीन ने इथोपिया विमान हादसे के बाद अपनी सभी विमानन कंपनियों को बोईंग 737 मैक्स 8 विमानों की सेवा बंद करने का आदेश दिया.
अनूप दुबे और सुशील कुमार बने प्रवर्तन निदेशालय में विशेष निदेशक 

वरिष्ठ नौकरशाह अनूप कुमार दुबे और सुशील कुमार रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में विशेष निदेशक नियुक्त किए ग. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली.

अंडमान द्वीप क्षेत्र में महसूस किए गए 4.8 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके
राजस्थान: श्रीगंगानगर के एक गांव में घर की छत पर आकर गिरी संदिग्ध वस्तु, सेना को दी जानकारी
सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल जुबैर सोमवार को अपनी संक्षिप्त यात्रा पर भारत पहुंचेगे. वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. जुबैर करीब साढ़े चार घंटे की यात्रा पर होंगे. कुछ ही दिन पहले वह इस्लामाबाद की यात्रा पर गए थे. 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज करेंगे पद्म पुरस्कार विजेताओं का सम्मान

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com