विज्ञापन
6 years ago

हेराल्ड हाउस को खाली करने के एकल पीठ के आदेश को चुनौती देने वाली AJL की अर्ज़ी पर सुनवाई को दिल्ली हाईकोर्ट की खंडपीठ ने स्थगित कर दिया है. मामले की सुनवाई अब 28 जनवरी को होगी. पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार को एक घर में आग लगने से एक दुल्हन और उसकी पांच सहेलियों की मौत हो गई. बिहार के हाजीपुर में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाए जाने से एक शख्स की मौत हो गई है, और एक अन्य ज़ख्मी हो गया है. केंद्रीय कोयला तथा रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "केंद्रीय कैबिनेट ने 13 नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों को पूरी तरह ऑपरेशनल करने का फैसला किया है..." इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, AIIMS में चल रहा इलाज. अमित शाह ने खुद भी ट्वीट कर स्वाइन फ्लू होने की जानकारी दी. 
बिहार के नवादा के सरकारी अस्पताल में मरीजों के बेड पर कुत्ते सोते हुए पाए गए. सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र ने कहा कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और यह किसकी लापरवाही से हुआ है इसकी जांच की जा रही है. 
दिल्ली के ख्याला इलाके में मकान मालिक और किरायेदार के बीच हुए झगड़े में 1 महिला की की मौत हो गई वहीं,  2 गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राकेश अस्थाना ने दिल्ली हाईकोर्ट के हालिया फैसले में सुधार की मांग करते हुए एक आवेदन किया है. इस आवेदन पर कल सुनवाई होगी. 

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दिनेश माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर पदोन्नति दी गई.
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के सीएफओ को 4.5 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया. कोर्ट ने आम्रपाली से निवेशकों के पैसों शेयर के जरिए दूसरी कंपनी जेपी मॉर्गन को भेजने के विषय मे जानकारी भी मांगी. निवेशको ने कहा कि जब यूनीटेक के मालिक जेल में है तो आम्रपाली के मालिक को होटल में क्यों रखा जा रहा है?
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयमैन एमके मिश्रा ने जस्टिस खन्‍ना और जस्टिस माहेश्‍वरी के प्रमोशन की सिफारिश पर प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा है कि कॉलेजियम के फैसले को लेकर कई जजों में नारजगी है. दिसंबर में जस्टिस मेनन और जस्टिस नंदराजोग के नाम की सिफारिश की गई थी. अब अचानक कॉलेजियम ने 20-25 दिनों बाद यू-टर्न ले लिया है.
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा के प्रो-टेम स्‍पीकर के तौर पर शपथ लेते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक मुमताज अहमद खान.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी कि सीआईएसएफ ने मंगलवार को इमैन्‍युअल चिनवेनवा अजॉन्‍युमा नाम के एक विदेशी नागरिक को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर धर दबोचा. सीआईएसएफ के मुताबिक इमैन्‍युअल एक्‍सपायर्ड वीजा पर पिछले आठ सालों से भारत में रह रहा था.
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से ऐसे घर खरीददारों की समस्‍या का हल सुझाने के लिए कहा है जो आम्रपाली के फ्लैट्स में रह तो रहे हैं, लेकिन उन्‍हें अभी तक रजिस्‍ट्री नहीं मिली है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की है.
CBI के नए डायरेक्टर की नियुक्ति पर फैसला लेने के लिए 24 जनवरी को सेलेक्शन कमिटी की बैठक होगी. 
जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कनक सरकार, जिन्होंने फेसबुक पोस्ट में विवादास्पद टिप्पणियां की थीं, को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है.

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "सिर्फ एक या दो को छोड़कर सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं, और वे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शिरकत करेंगे... आपको सरकार की ताकत का पता चल जाएगा, एक भी विधायक इस्तीफा नहीं देने वाला है..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बताया, "प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के आयोजन के लिए वाराणसी को चुना गया, क्योंकि वह इलाहाबाद के निकट है, और हम उसमें भाग लेने वालों को वाराणसी से इलाहाबाद तक आसानी से ला सकेंगे... हमारे रजिस्ट्रेशन भी तीन गुणा बढ़ गए हैं..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बताया, "सभी जगहों से मांग आ रही थी कि क्या हम प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को 9 जनवरी के स्थान पर ऐसी किसी तारीख पर निर्धारित नहीं कर सकते, ताकि अप्रवासी भारतीय (NRIs) कुंभ मेले के साथ-साथ राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भी शिरकत कर सकें... लोगों ने ही 21-23 जनवरी की तारीखों का सुझाव भी दिया था..."

ओडिशा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा झारसुगुड़ा से विधायक नबकिशोर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे खत में नबकिशोर दास ने कहा, "मेरे इलाके के लोग तथा मतदाता चाहते हैं कि मैं अगला चुनाव बीजू जनता दल (BJD) की ओर से लड़ूं..."

उद्योग, वाणिज्य संघों से गुरुवार को मुलाकात करेंगे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श की अपनी शृंखला को जारी रखते हुए वह गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य संघों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. शक्तिकांत दास ने एक ट्वीट में कहा, "उद्योग और वाणिज्य के शीर्ष चैंबरों / एसोसिएशनों से कल (17 जनवरी को) मुलाकात होगी..." पिछले साल 11 दिसंबर को RBI गवर्नर का पदभार संभालने के बाद यह उनका पाचवां ट्वीट है.
कर्नाटक : BJP पर कांग्रेस विधायकों को तोड़कर अपने साथ मिलाने की कोशिश करने का आरोप लगने के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरू में BJP कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

कर्नाटक में हमारी सरकार मजबूत, कोई खतरा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली JDS-कांग्रेस सरकार से दो विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद पैदा हुए राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को BJP पर राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया और कहा कि राज्य की सरकार मजबूत है और उसे कोई खतरा नहीं है.
बिहार के भागलपुर में समाज समिति बालक बालगृह के निदेशक तथा गया के DORD बालगृह के खिलाफ वहां रहने वाले बच्चों का कथित रूप से शारीरिक उत्पीड़न किए जाने के आरोप में CBI ने FIR दर्ज की है.

बॉम्बे हाईकोर्ट के बुधवार को दिए गए आदेश के बाद BEST (बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी, और सड़कों पर BEST की बस सेवा फिर शुरू हो गई है.

केंद्रीय कोयला तथा रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "केंद्रीय कैबिनेट ने भारत तथा मालदीव के बीच वीसा इंतज़ामात के संबंध में हस्ताक्षरित समझौते को मंज़ूरी दे दी है..."

केंद्रीय कोयला तथा रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "केंद्रीय कैबिनेट ने 13 नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा आवश्यक बुनियादी ढांचा निर्माण के लिए 3639.32 करोड़ रुपये के खर्च को मंज़ूरी दे दी है... यह काम 36 माह में पूरा हो जाएगा..."

केंद्रीय कोयला तथा रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "कैबिनेट ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया में 6,000 करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण तथा एक्ज़िम बैंक की अधिकृत पूंजी को 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये किए जाने को मंज़ूरी दे दी है..."

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है, "हमने स्वाइन फ्ली की दवा को समूचे राज्य में उपलब्ध करवाया है... डॉक्टरों तथा पैरा-मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं... हालात की निगरानी कर रहे हैं, जहां भी स्वाइन फ्लू का मामला सामने आता है, पूरे इलाके को स्क्रीन किया जाता है..."

आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने अगले चार साल में 22,594 करोड़ रुपये की लागत से असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता को बढ़ाकर तीन गुना किए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

ओडिशा के अनुगुल जिले में रेनगली बांध के किनारे बुधवार को पानी पर तैरता तेंदुए का शव बरामद हुआ है. मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड : पंचकूला में CBI की विशेष अदालत मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम की सज़ा का ऐलान गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये करेगी. गुरमीत राम रहीम इस वक्त रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन को सुप्रीम कोर्ट के लिए भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से शुरू होगा, और 30 जून, 2020 अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) बरकरार रहेगा.

'क्या BJP महागठबंधन को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है' से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "मुझे उनकी योजना बड़ी लगती है... हमारे शपथग्रहण में अधिकतर गैर-BJP मित्र पहुंचे थे, र वह महागठबंधन जैसा ही था... अगर कांग्रेस-JDS यहां नाकाम रहती हैं, तो संदेश जाएगा कि बड़ा गठबंधन भी नाकाम होगा... शायद वे यही कोशिश कर रहे हैं..."

हेराल्ड हाउस को खाली करने के एकल पीठ के आदेश को चुनौती देने वाली AJL की अर्ज़ी पर सुनवाई को दिल्ली हाईकोर्ट की खंडपीठ ने स्थगित कर दिया है. मामले की सुनवाई अब 28 जनवरी को होगी.

नोएडा में कार में अंगीठी जलाकर बैठे व्यक्ति की दम घुटने से मौत

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक वैगन-आर कार में अज्ञात व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंच, पुलिस व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह शख्स ठंड से बचने के लिए अपनी कार की सीट के नीचे अंगीठी रखकर बैठा था, जिससे निकली जहरीली गैस में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई.
कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए जाने पर कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने कहा, "जब अदालत ने फैसला सुना दिया है, तो कोई क्या कह सकता है... आपने मेरा नाम भी लिया, क्यों...? क्या कोई FIR है...? क्या कोई केस है...? नहीं...? तब आप मेरा नाम क्यों लेते हैं...? किसी ने कहा, और आपने मान लिया..."

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मनोज झा ने निजी शिक्षण संस्थानों में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने की खातिर नया बिल लाने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा, "यह संवैधानिक और कानूनी रूप से टिक नहीं पाएगा... सरकार ने किसी भी वैज्ञानिक अध्ययन के बिना फैसला कर कैसे लिया...?"
लखनऊ : नौकरियों का नियमितीकरण किए जाने, होमगार्ड सरीखी सुविधाएं दिए जाने तथा अन्य मांगों को लेकर प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों ने हज़रतगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया.

कर्नाटक के मंत्री ज़मीर अहमद खान का कहना है, "आज कौन डरा हुआ है...? अगर हम डरे हुए होते, तो हं अपने MLAs के साथ रिसॉर्ट में बैठे होते... लेकिन इस वक्त BJP है, जो अपने MLAs के साथ रिसॉर्ट में बैठी है... हां, (हमारे) 2-3 विधायक मुंबई में हैं... सभी वापस आ रहे हैं, और कल तक सब लौट आएंगे..."

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगॉन्ग अपान्ग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दी है. गेगॉन्ग अपान्ग ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजे त्यागपत्र में कहा है, "मैं यह देखकर निराश हूं कि आज की BJP दिवंगत वाजपेयी जी के सिद्धांतों का अनुसरण नहीं कर रही है... पार्टी अब सत्ता हासिल करने का प्लेटफॉर्म बन गई है..."

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के तीन विधानपरिषद सदस्यों (MLCs) यादव रेड्डी, भूपति रेड्डी तथा रमेश नायक को दलबदल के आधार पर तेलंगाना विधानपरिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने SP-BSP गठबंधन को लेकर कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी की ताकत को पहचान लिया है... उनका कोई एजेंडा नहीं है, उनका एजेंडा मोदी जी को हटाना है, और इस तरह के एजेंडे से राज्य या देश की जनता को कोई लाभ नहीं होगा... यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि उनकी पोल खोलें..."

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात के बाद कहा, "अखिलेश जी के साथ बैठक अच्छी रही... मुझे लगता है, हम अपने प्रयास में कामयाब हो जाएंगे..."

शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस के दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में जगदीश टाइटलर की मौजूदगी पर कहा, "जो अतीत में उनके परिवार ने किया है, राहुल (गांधी) जी सिर्फ उसी परम्परा का पालन कर रहे हैं... यह साफ दिखाता है कि उनके मन में सिखों की भावनाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है..."

इस वर्ष भारत से 2,300 से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं बिना 'मेहरम' के हज यात्रा पर जाएंगी : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हज डिवीज़न के नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहा, "हज 2019 के लिए बिना मेहरम के हज पर जाने के लिए 2,340 मुस्लिम महिलाओं ने आवेदन किया है... पिछले वर्ष की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बिना मेहरम के हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाली इन महिलाओं को बिना लॉटरी के हज यात्रा पर जाने की व्यवस्था की गई है..."
हज यात्रा पर GST कम होने से होगी हजयात्रियों को होगी 113 करोड़ रुपये की बचत : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हज डिवीज़न के नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहा, "हज यात्रा पर लगने वाले GST को 18 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे वर्ष 2019 में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को 113 करोड़ रुपये की बचत होगी..." उन्होंने कहा कि इससे हजयात्रा के लिए लगने वाले किराये में भी कमी आएगी.
अपडेट : समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, केन्या के राष्ट्रपति ने कहा है कि मंगलवार को एक होटल कॉम्प्लेक्स में हुए हमले में 14 मासूम लोगों की जान गई है, और हमला अब खत्म हो चुका है.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता केटी रामाराव ने हैदराबाद में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की.

उत्तर प्रदेश में SP-BSP के गठबंधन में शामिल होने के मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और SP प्रमुख अखिलेश यादव के बीच लखनऊ में हुई बैठक खत्म हो गई है. बताया गया है कि बैठक के बाद अखिलेश और जयंत अब मायावती से मिलने जाएंगे.
उत्तर प्रदेश : बंदर ने दो महिलाओं पर किया हमला, एक की मौत

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के ललिया थाना क्षेत्र में बंदरों ने मंगलवार को दो महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई, और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मथुरा बाजार इलाके में सावित्री देवी (60) अपनी बहू रेनू (35) के साथ अपने घर की छत पर बैठी हुई थीं, तभी एक बंदर ने दोनों पर हमला कर दिया. हमले से बचने की कोशिश में दोनों महिलाएं छत से नीचे गिर पड़ीं, जिससे सावित्री देवी की मौके पर मौत हो गई, और रेनू गंभीर रूप से घायल हो गई.
कर्नाटक : कांग्रेस सांसद केएच मुनियप्पा ने कहा है, "जो भी साथ छोड़ गए हैं, उन सभी को लौटकर आने के लिए आमंत्रित करता हूं, और चिंता न करने के लिए कहता हूं... चुनाव जीतकर आने वाले दूसरी पीढ़ी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए... राहुल गांधी तथा केसी वेणुगोपाल आपकी तकलीफों से वाकिफ हैं, आपको अगले कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जाएगा..."

कर्नाटक : कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक 18 जनवरी को बेंगलुरू में बुलाई गई है.

कॉलेजियम द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश गहराते विवाद में पूर्व CJI आरएम लोढा ने NDTV इंडिया से कहा, "कॉलेजियम संस्थान की तरह काम करता है, सो, उसके काम में पारदर्शिता होनी चाहिए... अगर कोई फैसला बदला जाता है, तो उसके कारणों का खुलासा किया जाना चाहिए... जब कोई फैसला जाए, तो उसे तार्किक अंत तक पहुंचाया जाना चाहिए..."
दिल्ली हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस कैलाश गंभीर ने जस्टिस संजीव खन्ना तथा जस्टिस दिनेश महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट जज बनाए जाने की कॉलेजियम की सिफारिश पर कहा, "कॉलेजियम दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन तथा जस्टिस प्रदीप नंदराजोग के नाम की सिफारिश करने वाला था... कॉलेजियम में बदलाव होते ही फैसला क्यों बदल गया...? एक तरह से आप दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जजों को सुपरसीड कर रहे हैं... अगर अखिल भारतीय स्तर पर सीनियॉरिटी देखें, तो 32 जजों को सुपरसीड किया जा रहा है..."

महाराष्ट्र : ठाणे के डोम्बीवली में BJP कार्यकर्ता धनंजय कुलकर्णी की दुकान से हथियारों का बड़ा ज़खीरा ज़ब्त किया गया है. धनंजय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कोलकाता में 19 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की विपक्ष रैली में वामदल शिरकत नहीं करेंगे.

मुंबई : BEST की हड़ताल पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला - कर्मचारियों का जनवरी, 2019 से बढ़ेगा वेतन, एक घंटे में खत्म हो हड़ताल खत्म होने की घोषणा.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष के रूप मे कार्यभार ग्रहण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेता जगदीश टाइटलर भी मौजूद थे.

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की चेन्नई ज़ोनल यूनिट ने 6.88 करोड़ रुपये का 20.6 किलोग्राम सोना ज़ब्त किया है. कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत एक BMW कार तथा 21 लाख रुपये भी ज़ब्त किए गए हैं. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तफ्तीश जारी है.

राजद्रोह मामले में पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया की जमानत रद्द

सूरत (गुजरात) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया को 2015 में उनके खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले में पिछले महीने दी गई सशर्त जमानत मंगलवार को रद्द कर दी. प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके देसाई की अदालत ने सरकार की यह दलील स्वीकार कर ली कि कथीरिया ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है.
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा है, "मैं हमारे सभी विधायकों से संपर्क में हूं, यह सब कुछ एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा... हम सब एक साथ हैं, कांग्रेस में कोई अंदरूनी लड़ाई नहीं है... यह सब आधारहीन है..."

पेप्सिको की पूर्व CEO इंदिरा नूई हो सकती हैं विश्व बैंक के प्रमुख पद की दावेदार

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, व्हाइट हाउस विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए शीतल पेय बनाने वाली वैश्विक कंपनी पेप्सिको की पूर्व CEO इंदिरा नूई के नाम पर विचार कर रहा है. भारत में जन्मीं 63-वर्षीय नूई ने 12 साल तक पेप्सिको की कमान संभालने के बाद पिछले साल अगस्त में पद से इस्तीफा दे दिया था. 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक ख़बर के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने 'नूई को प्रशासनिक सहयोगी' बताया है. उल्लेखनीय है कि इवांका विश्व बैंक के नए प्रमुख के लिए नामांकन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रही हैं.
मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा का कहना है, "तीन राज्य हार जाने के बाद वे बेचैन हो गए हैं... लोकसभा चुनाव आने वाले हैं... अगर वे हार गए, तो वे लम्बे अरसे तक (सत्ता से) बाहर रहेंगे... वे विधायकों की खरीदफरोख्त की कोशिश मध्य प्रदेश तक में कर रहे हैं... यह मध्य प्रदेश है, जो कांग्रेस के साथ हैं, वे कांग्रेस के ही साथ खड़े हैं, भले ही SP हो, BSP हो या निर्दलीय..."

पंजाब, हरियाणा, केरल, पश्चिम बंगाल और बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, केरल, पश्चिम बंगाल और बिहार सरकार को झटका देते हुए DGP नियुक्त करने के नियमों में संशोधन की मांग करने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.
RLD और SP-BSP गठबंधन पर आखिरी फैसला आज, औपचारिक ऐलान गुरुवार को मुमकिन

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और SP-BSP गठबंधन पर आखिरी फैसला बुधवार को लिया जाएगा, और गुरुवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और SP प्रमुख अखिलेश यादव के बीच बुधवार को लखनऊ में मुलाकात होगी. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी इस बैठक के बाद मायावती से मिलने जाएंगे.

SP-BSP गठबंधन ने दो सीटें RLD के लिए रखी थीं - मुज़फ़्फ़रनगर सीट अजित सिंह तथा बागपत सीट जयंत चौधरी के लिए रखी गई थी - लेकिन RLD ने कैराना, मथुरा और हाथरस की सीटें भी मांगी थीं. हाथरस की सीट BSP के कोटे में जा चुकी है, और मायावती अपने कोटे से RLD को कोई सीट देनें के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि अखिलेश यादव SP के कोटे से मथुरा सीट RLD को देने के लिए तैयार हैं. अब कैराना सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है, लेकिन RLD सैद्धांतिक तौर पर SP-BSP के साथ गठबंधन के लिए तैयार है.
कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष के रूप मे कार्यभार ग्रहण करने से पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, "राजनीति चुनौतियों से भरी होती है, और हम उसी के अनुसार रणनीति तैयार करेंगे... BJP और AAP दोनों ही चुनौती हैं, हम इनका एक साथ मुकाबला करेंगे... AAP के साथ गठबंधन पर फिलहाल कुछ भी नहीं है..."

पाकिस्तानी बलों ने ISIS के दो आतंकवादियों को किया ढेर

लाहौर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक अमेरिकी नागरिक के अपहरण में कथित तौर पर शामिल आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) के दो आतंकवादियों को मंगलवार को पंजाब प्रांत में मार गिराया. ये आतंकवादी वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों की हत्या के मामले में भी शामिल थे. पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आतंकवादी खुफिया एजेंसी के कार्यालयों को निशाना बनाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें ढेर कर दिया गया.
जम्मू एवं कश्मीर में नौशेरा की PWD (R&B) डिवीज़न के एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर एसएम परवेज़ ने कहा, "मेरे अधिकार क्षेत्र में सीमा से सटे गांवों में 2002 इन्डिविजुअल बंकर तथा 120 कम्युनिटी बंकरों का निर्माण किया जा रहा है... कम्युनिटी बंकर अहम ठिकानों पर हैं, जिनमें गोलाबारी के वक्त लोग शरण ले सकें..."

दिल्ली हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस कैलाश गंभीर ने जस्टिस संजीव खन्ना तथा जस्टिस दिनेश महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट जज बनाए जाने की कॉलेजियम की सिफारिश के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खत लिखा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में उस होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कर्नाटक के BJP विधायक ठहरे हुए हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि BJP विधायकों की खरीदफरोख्त में लिप्त है.

एम नागेश्वर राव को CBI का अंतरिम निदेशक बनाने के खिलाफ याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

एम नागेश्वर राव को CBI का अंतरिम निदेशक बनाए जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है, और सुनवाई अगले हफ्ते की जाएगी. गैर-सरकारी संगठन 'कॉमन कॉज़' द्वारा दायर की गई याचिका कहा गया है कि नियुक्ति मनमानी और गैरकानूनी है.

कार्ती चिदम्बरम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ती चिदम्बरम को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है, और कोर्ट ने विदेश जाने की इजाज़त मांगने वाली अर्जी पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारे पास करने के लिए और भी काम हैं, और कार्ती को फिलहाल वहीं रहने दीजिए, जहां वह हैं. कोर्ट ने साफ कहा कि इस मामले की सुनवाई आउट ऑफ टर्न नहीं की जाएगी.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों के चढ़ने और अन्य विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रहने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 13 पैसे चढ़कर 70.92 पर पहुंच गया. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 71.10 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 71.12 के स्तर तक चला गया, लेकिन जल्द ही उसमें मजबूती आई और वह 70.92 के स्तर पर पहुंच गया. डीलरों का कहना है कि निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा बेचने से रुपये को समर्थन मिला.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "(मुंबई के होटल में मौजूद कांग्रेस के) विधायक मीडिया की पहुंच में नहीं हैं, लेकिन मेरी पहुंच में हैं... मैं हर एक के साथ संपर्क में हूं, और सभी से बात कर रहा हूं... वे वापस आ जाएंगे... हमारा गठबंधन आराम से चल रहा है... मैं निश्चिंत था, और निश्चिंत हूं... चिंता न कीजिए, खुश रहिए..."

पंजाब के विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

पंजाब की जैतो विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ई-मेल के ज़रिये भेजे इस्तीफे में मास्टर बलदेव सिंह ने आरोप लगाया है कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल दलित कार्ड का केवल इस्तेमाल करते हैं.
VHP के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उद्योगपति विष्णुहरि डालमिया का 91 वर्ष की आयु में निधन

मथुरा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक, विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में वरिष्ठ सलाहकार विष्णुहरि डालमिया का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. यह जानकारी श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से जुड़े सभी मंदिरों का प्रबंधन संभालने वाले श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने दी. डालमिया इस ट्रस्ट के लंबे समय तक मैनेजिंग ट्रस्टी रहे हैं.
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने IAS अधिकारी शाह फैसल के इस्तीफे को लेकर कहा, "इस तरह का फैसला देशहित में नहीं है... हम चाहते हैं, ऐसे लोग आतंकवादियों के समर्थन में बोलने के स्थान पर देश के कल्याण के लिए काम करें... आतंकवादियों का समर्थन करना पाकिस्तान का समर्थन करने जैसा है..."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कहना है, "देशद्रोह कानून की आज के युग में ज़रूरत नहीं है, यह औपनिवेशिक कानून है... कई लोग, जो सरकार के खिलाफ सिर्फ बोलते या ट्वीट करते हैं, उन पर देशद्रोह का कानून लगा दिया जाता है, लोगों को काबू में रखने के लिए केंद्र इसका दुरुपयोग कर रहा है..."

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति की कॉलेजियम की सिफारिश पर विवाद गहरा गया है, और अब सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस संजय किशन कौल ने ही इस पर सवाल उठा दिया है. जस्टिस कौल ने CJI रंजन गोगोई को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वरिष्ठता क्रम में जस्टिस खन्ना से आगे मौजूद राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग के मुकाबले उन्हें (जस्टिस खन्ना को) वरीयता दिया जाना ठीक नहीं होगा, और कॉलेजियम के इस फैसले से गलत संदेश जाएगा.
संयुक्त राष्ट्र में पूर्ण सदस्यता का दावा पेश करेगा फिलस्तीन

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, फिलस्तीन के विदेशमंत्री ने कहा है कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र में पूर्ण सदस्यता का दावा पेश करेगा, हालांकि उन्हें इल्म है कि अमेरिका इस कदम को अवरुद्ध करेगा. फिलस्तीन अभी संयुक्त राष्ट्र में गैर-सदस्य पर्यवेक्षक देश है और पूर्ण सदस्यता मिलने से फिलस्तीन को राष्ट्र के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल जाएगी. संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता के लिए पहले सुरक्षा परिषद की मंज़ूरी अनिवार्य है, जहां अमेरिका के पास वीटो का अधिकार है. सुरक्षा परिषद के बाद यह प्रस्ताव महासभा के पास भेजा जाता है.
छह दिन बाद पेट्रोल में राहत, डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी रही जारी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, छह दिन बाद बुधवार को पेट्रोल आठ पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ, लेकिन डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार सातवें दिन भी जारी रहा. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में बुधवार को आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की, लेकिन डीज़ल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 12 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गईं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73.00 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.59 रुपये, 66.59 रुपये, 67.62 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश में SP-BSP के गठबंधन की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. BJP के राज्य लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा बुधवार को सूबे में ज़मीनी हालात का जायज़ा लेने के लिए पार्टी के सह-प्रभारियों तथा अन्य पदाधिकारियो के साथ लखनऊ में बैठक करेंगे.
शेयरों में तेज़ी, BSE सेंसेक्स में 100 अंक का उछाल, NSE निफ्टी भी 10,900 के पार हुआ.
बिहार के जमुई में पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है.

पाकिस्तान के रावलपिंडी में घर में आग लगने से दुल्हन समेत छह लड़कियों की मौत

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार को एक घर में आग लगने से एक दुल्हन और उसकी पांच सहेलियों की मौत हो गई. 'जियो न्यूज़' ने ख़बर दी है कि हादसा तब हुआ, जब रिश्तेदार शादी की तैयारी कर रहे थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैस कम्प्रेशर में विस्फोट की वजह से आग लगी. पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि कहीं घर में जानबूझकर तो आग नहीं लगाई गई. सभी छह पीड़ितों को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.
बिहार के हाजीपुर में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाए जाने से एक शख्स की मौत हो गई है, और एक अन्य ज़ख्मी हो गया है. पुलिस वारदात की तफ्तीश कर रही है.

राजस्थान में रामगढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रत्याशी जगत सिंह को नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि उन्होंने प्रचार के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. नवंबर, 2018 में BSP प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की मृत्यु हो जाने की वजह से रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था, और अब यहां 28 जनवरी को मतदान होना है.

पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा का कहना है, "(कर्नाटक सरकार से समर्थन वापस लेने वाले) दोनों विधायक किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं... वे निर्दलीय हैं... इसे इतना ज़्यादा तूल देने की ज़रूरत नहीं है... मीडिया ही इसे तूल दे रहा है..."

सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश की कोशिश के बाद सुबह तनाव का माहौल

इन बीजेपी वालों को तो तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे: बसपा नेता विजय यादव  
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है. इसके मुताबिक, 'इन बीजेपी वालों को तो तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. घबराने की जरूरत नहीं है. आज इन्हें नानी याद आई होगी, मरी हुई नानी, कि सपा-बसपा एक हो गये. (नोट- कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है).
दिल्ली में आज पेट्रोल 70.33 रुपये प्रति लीटर (8पैसे की कमी) और डीजल 64.59 रुपये प्रति लीटर (12 पैसे की कमी) है. मुंबई में पेट्रोल 75.97 रुपये प्रति लीटर (8पैसे की कमी) और डीजल 67.62 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे की कमी) है.
आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को अहम सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में आम्रपाली समूह के खिलाफ सख्ती बरतते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के पांच-सितारा होटल, सिनेमा हॉल, मॉल और देशभर में स्थित कारखानों को कुर्क कर उन्हें बेचने का आदेश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट बुधवार को बिहार, पंजाब और केरल के डीजीपी के कार्यकाल को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी के सेक्रेट्री को  10.30 बजे कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी के सेक्रेट्री से पूछा है कि यूपीएससी में डीजीपी की नियुक्ति की क्या प्रक्रिया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com