विज्ञापन
6 years ago
दक्षिण तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहा गाजा चक्रवाती तूफान गुरुवार की शाम को दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है. इस तूफान के  मद्देनजर भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है. पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है. दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर तत्काल राहत के लिए उन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं जहां सबसे अधिक खतरा है. इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ CVC जांच में भ्रष्टाचार के कोई सबूत नहीं मिले हैं. सूत्रों के अनुसार सीवीसी ने कहा कि सिर्फ प्रशासकीय चूक हुई है. सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान सीबीआई चीफ आलोक वर्मा के खिलाफ पैसे के लेनदेन के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस ने पांचों आरोपियों सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, सुधीर धावले और रोना विलसन के खिलाफ पुणे सेशंस कोर्ट में चार्जशीट दायर की. 
एक अदालत ने गुरुवार को यहां कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या मामले के एक आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया. सत्र न्यायाधीश एसएस राउल ने अमोल अरविंद काले (34) को 22 नवंबर तक महाराष्ट्र पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में भेज दिया.
बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को JDU से निलंबित कर दिया गया है. मंजू वर्मा काफी दिनों से फरार हैं, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी न होने पर बिहार के DGP को तलब किया था. 

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा कल दिल्ली आएंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर BJP अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की करेंगे कोशिश.
नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में CBI ने 2 आरोपियों शरद कालास्कर और सचिन आंदुरे के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) चार्ज लगाने की मांग की.
सिग्नेचर ब्रिज में अश्लील डांस करने वाले चार किन्नरों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. चारों किन्नर उस्मानपुर इलाके के रहने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार की हत्या की, छह वाहनों को भी फूंका.
पांच सऊदी आरोपियों ने खशोगी को नशीली दवा दी और उनके शव के टुकड़े-टुकड़े किए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारे पास जीत का मौका है. उन्होंने कहा कि टीम की तैयारी बेहतर है. बता दें कि यह दौरा 64 दिनों का है.
फर्जी डिग्री विवाद में घिरे अंकिव बसोया से ABVP ने इस्तीफा लिया. ABVP ने बसोया से DUSU अध्यक्ष पद छोड़ने को भी कहा. इसके अलावा जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाया गया.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में कहा, "हम मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ेंगे... लेकिन मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, मध्य प्रदेश में उनका नेता कौन है...? इन लोगों के पास न कोई नेता है, न राज्य के लिए कोई नीति है..."

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अहमदनगर में एक रैली के दौरान कहा, "मराठा आरक्षण को लेकर हमें पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट मिल चुकी है... मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 1 दिसंबर को जश्न की तैयारी कर लीजिए..."

देखें VIDEO: पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री हंसराज भारद्वाज का कहना है, "मैं अभी (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी को नेता नहीं मानता... वह तब समझेंगे, जब उनके पास कोई पद आएगा... कांग्रेस इसलिए हारती है, क्योंकि वह धर्म की राजनीति में मशगूल हो जाती है... राहुल गांधी सीख रहे हैं... वह नेता बनेंगे, जब जनता उन्हें स्वीकार कर लेगी..."

जम्मू एवं कश्मीर में पंडोर पंचायत के सरपंच पद की प्रत्याशी रीना चौधरी का कहना है, "यह सीमा का इलाका है, और अक्सर गोलीबारी होती रहती है... अगर मैं जीती, तो सुनिश्चित करूंगी कि हर घर में बंकर हो, और अस्पतालों में लोगों की सेवा करने के लिए पर्याप्त साधन हों..."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में कहा, "छत्तीसगढ़ में तीन साल के कांग्रेस के शासनकाल के दौरान इटली के एजेंटों द्वारा धर्म परिवर्तन की राष्ट्रविरोधी गतिविधि चरम पर थी... (BJP के स्वर्गीय सांसद) दिलीप सिंह जूदेव ने इसका डटकर सामना किया, और जशपुर को दूसरा बस्तर बन जाने से बचा लिया..."

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में जनकपुर-पटना-जनकपुर के रूट पर चलने वाली भारत-नेपाल मैत्री बस गुरुवार को एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने सबरीमाला मंदिर को लेकर बयान जारी किया है, "सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि 28 सितंबर का फैसला बरकरार रहेगा... इसका अर्थ यह है कि सबी महिलाओं को प्रवेश दिया जाना चाहिए... सरकार इस फैसले के खिलाफ कोई रुख नहीं अपना सकती है... हम कोर्ट का फैसला लागू करवाने के लिए बाध्य हैं..."

CBI ने व्यापम घोटाले के आरोपी राकेश नरगावे को मध्य प्रदेश के बरवानी जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है.

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कावेरी मैया की प्रस्तावित प्रतिमा को लेकर कहा, "यह दरअसल एक मूर्ति नहीं, एक टॉवर जैसा होगा... ज़मीन सरकार की ही है, और हम इसमें निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे, कोई सरकारी रकम खर्च नहीं की जाएगी... यह पर्यटक स्थल बनेगा..."

ओडिशा में अनुगुल जिले के सतकोसिया रिज़र्व वनक्षेत्र में बाघ 'महावीर' मरा हुआ पाया गया है. इस बाघ को मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिज़र्व से ओडिशा लाया गया था.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में जनरैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम नक्सलियों से समर्पण करने की अपील करते हैं... सरकार उनके पुनर्वास की ज़िम्मेदारी लेती है..."

अफगानिस्तान के पाझवोक अफगान न्यूज़ के मुताबिक, फराह प्रांत में ताज़ातरीन हमलों में 35 अफगान सुरक्षाबल मारे गए हैं.

उत्तर प्रदेश के बलिया के रसड़ा इलाके में किशोरी के साथ रेप 

पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने किशोरी की माँ द्वारा की गई शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि 17 वर्षीय किशोरी गत 13 नवम्बर की शाम शौच के लिये गई थी. उसी दौरान उसके पड़ोसी बेचन सिंह और आकाश सिंह ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. दोनों युवकों की उम्र 20-22 वर्ष है.
तेलंगाना में 14वें अतिरिक्त जिला जज वैद्य वराप्रसाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 28 नवंबर तक के लिए चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में सुनवाई को 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है, तथा अगली सुनवाई तक पूर्णतः यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है.

सिंगापुर में 13वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान ग्रुप फोटो के लिए पोज़ करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन का कहना है, "प्रधानमंत्री जनधन योजना में एक साल के भीतर निम्न आयवर्ग के 30 करोड़ लोगों को बैंकिंग व्यवस्था में शामिल किया गया... इस तरह के कुल खातों में से 32 फीसदी SBI के पास हैं... प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत कुल 260 अरब रुपये जमा कराए गए हैं, और इसका औसत 1,800 रुपये प्रति खाता है, तथा इससे SBI को लाभ मिलना शुरू हो गया है..."

मिज़ोरम में विरोधों का सामना कर रहे मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) एसबी शशांक के स्थान पर आशीष कुंद्रा को तैनात किया गया है.

मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड के सिलसिले में बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर पर CBI द्वारा मारे गए छापे में कारतूस मिलने के बाद फरार चल रहीं मंत्री की गिरफ्तारी की कोशिश में बिहार पुलिस बिहार तथा झारखंड में कई ठिकानों पर छापे मार रही है.

गरीब तथा झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले नाबालिग बच्चों की भुखमरी से मौत तथा उनके कुपोषण से जुड़े मुद्दों पर निर्देश देने का आग्रह करने वाली जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र तथा दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है.

पराली जलाने और प्रदूषण से निपटने के मसले पर NGT चेयरमैन के साथ बैठक के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पहुंचे. बैठक में CPCB के चेयरमैन भी मौजूद रहेंगे.
न्यायपालिका में उच्च तथा निम्न पदों पर रिक्तियां भरे जाने से जुड़े केस पर सुनवाई के दौरान देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे जज काम करें... हमें जजों की ज़रूरत है, हमें कोर्टरूम की ज़रूरत है, हमें लोगों की ज़रूरत है... हम राज्य सरकारों, हाईकोर्टों तथा लोक सेवा आयोगों को ज़िम्मेदार बनाएंगे...."

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 से 21 नवंबर तक वियतनाम की यात्रा पर रहेंगे.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोहारा वनक्षेत्र के निकट ट्रेन से टक्कर में दो बाघ शावकों की मौत हो गई है.

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर राजधानी तिरुअनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

दिल्ली में एयरहोस्टेस अनीसिया बत्रा की मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि अनीसिया के खून में एल्कोहल की अधिक मात्रा पाई गई. अनीसिया ने इसी साल जुलाई में कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है, "हम लम्बे समय से कहते आ रहे हैं कि राफेल विमान सौदा एक बड़ा घोटाला है... हम इस मुद्दे को संसद के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे... हम इस मुद्दे पर समूचे विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे..."

तमिलनाडु में कुड्डालोर के कलेक्टर तिरु वी. अम्बुसेल्वन तथा आपदा प्रबंधन प्रभारी गगनदीप सिंह बेदी ने चक्रवाती तूफान 'गाजा' को लेकर समीक्षा बैठक की. चक्रवाती तूफान 'गाजा' के गुरुवार दोपहर तक पम्बन और कुड्डालोर के बीच धरती तक पहुंच जाने की आशंका है.

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के मलाना गांव तथा बिजली महादेव मंदिर पर बर्फ गिरी है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान मतपत्र गुलाबी रंग के काग़ज़ पर छापने के पीछे तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के होने के कांग्रेस पार्टी के आरोप पर निर्वाचन आयोग ने कहा है, "आयोग का निर्देश है कि विधानसभा चुनाव के मतपत्र गुलाबी तथा लोकसबा चुनाव के मतपत्र सफेद रंग के काग़ज़ पर छापे जाएं... यही निर्देश कई वर्षों से इसी तरह चले आ रहे हैं..."

देखें VIDEO: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के कश्मीर संबंधी बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "बात तो ठीक कही उन्होंने... वे पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे, कश्मीर क्या संभाल पाएंगे... कश्मीर भारत का हिस्सा था, है, और रहेगा..." शाहिद आफरीदी ने कहा था, "पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए... वह अपने चार सूबे ही नहीं संभाल पा रहा है..."


मध्य प्रदेश BJP ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह, राज्य के पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसुमारिया सहित 53 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बमौरी से पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई महिला फैशन डिज़ाइनर की हत्या के मामले में संयुक्त आयुक्त अजय चौधरी ने जानकारी दी है, "सभी तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है... आरोपियों में से एक राहुल अनवर मारी गई फैशन डिज़ाइनर के पास दर्ज़ी के तौर पर काम करता था... उसी ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट के उद्देश्य से इस अपराध को अंजाम दिया..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल कैडेट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत से सिंगापुर गए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 20 कैडेटों से मुलाकात की.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का कहना है, "अगर इस देश में सिर्फ शहरों के नाम बदलने से देश को सोने की चिड़िया बना सकते हैं, तो मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों का नाम राम रख देना चाहिए... इस देश में बेरोज़गारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है, और ये नाम और मूर्तियों के चक्कर में पड़े हैं..."

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कीलौंग में (-) 3.3 डिग्री सेल्सियस, मनाली में (-) 1.2 डिग्री सेल्सियस, काल्पा में (-) 0.8 डिग्री सेल्सियस. कुफरी में (-) 0.3 डिग्री सेल्सियस, राजधानी शिमला में 3.3 डिग्री सेल्सियस तथा धर्मशाला में 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार, अगले वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हो सकते हैं.

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक फैक्टरी में आग लग गई.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से मिली ख़बर के मुताबिक, नरकंडा में भी बर्फ गिरी है.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगला वैली में गुरुवार को बर्फ गिरी. इसके अलावा इसी जिले के काल्पा और कुल्लू जिले की सोलांग वैली में भी बर्फ गिरी है.


स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के पौत्र आर. सावरकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत पर कहा, "राहुल गांधी जी ने कल एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि वीर सावरकर ने जेल से रिहा होने के लिए ब्रिटिश लोगों से माफी मांगी थी... यह गलत है... सावरकर जी ब्रिटिश द्वारा 27 साल तक जेल में रखे गए... मैंने उनके (राहुल गांधी के) खिलाफ सावरकर जी को बदनाम करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है..."

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान 4 नवंबर को हुई हाथापाई के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मनोज तिवारी द्वारा दर्ज करवाई गई FIR में दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया गया है.

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 53 साल की फैशन डिजाइनर माया लखानी और उनके घर में काम करने वाले शख्स की हत्या, 3 गिरफ्तार
दिल्ली के बवाना में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 22 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 और 16 नंवबर को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों की विधानसभाओं में पहुंचकर जनसभा एवं रोड शो में भाग लेंगे. शाह गुरुवार को को इंदौर पहुंचेंगे. वे विभिन्न सभाओं को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस हो जाएंगे. 16 नवंबर को शाह विमान से खजुराहो पहुंचेंगे और विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी सिंगापुर में गुरुवार को कई बैठकों में शामिल होंगे. दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर बुधवार को पहुंचे पीएम मोदी 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी शिखर बैठक में भी शिरकत करेंगे. बुधवार को पीएम मोदी ने सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और थाइलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com