विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

Zingaat Song: बालकनी पर जमकर थिरकीं श्रीदेवी की बेटी, 'झिंगाट' के लिए बोल्ड हुईं जाह्नवी कपूर

Zingaat गाने में 'धड़क' स्टार्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जमकर नाच रहे हैं. आखिर में दोनों ने लिप-लॉक भी किया है.

Zingaat Song: बालकनी पर जमकर थिरकीं श्रीदेवी की बेटी, 'झिंगाट' के लिए बोल्ड हुईं जाह्नवी कपूर
'धड़क' का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'धड़क' का दूसरा गाना रिलीज
जमकर थिरके जाह्नवी और ईशान
20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी 'धड़क'
नई दिल्ली: श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'धड़क' का दूसरा गाना 'झिंगाट' रिलीज हो चुका है. धर्मा प्रोडक्शन्स की यह फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 'सैराट' के पॉपुलर गाने 'झिंगाट' को 'धड़क' में रीक्रिएट किया गया है. गाने को हू-ब-हू उसी अंदाज में फिल्माया गया है. इसमें जश्न का माहौल है, जाह्नवी घर की बालकनी पर नाचती दिख रही हैं, जबकि ईशान आंगन में ठुमके लगा रहे हैं. दोनों स्टार्स आंखों-आखों में इशारे करते दिखाई दे रहे हैं. गाने के आखिर में कपल लिप-लॉक करता नजर आ रहा है.

Zingaat के जश्न में डूबे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर, आज रिलीज होगा 'धड़क' का दूसरा गाना...

बता दें, 'धड़क' में 'सैराट' का सुपहिट सॉन्ग 'झिंगाट' को पिरोया गया है और इसे हिंदी दर्शकों के मुताबिक पेश किया जाएगा. 'झिंगाट' सॉन्ग को अजय-अतुल ने तैयार किया है जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य की हैं. ये गाना ऑफबीट और कॉमर्शियल दोनों ही है. इस गाने में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर कमाल के नजर आ रहे हैं और उन्होंने बेहतरीन डांस भी किया है.

देखें, वीडियो...


YouTube पर छाया जाह्नवी-ईशान का रोमांटिक अंदाज, 84 लाख बार देखा गया Video

'सैराट' नागराज मंजुले की 2017 की सुपरहिट फिल्म है. 'सैराट' का 'झिंगाट' सॉन्ग जबरदस्त हिट रहा है और हर पार्टी में इसे सुना जा सकता है. इस सॉन्ग को 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें, वीडियो...


Dhadak प्रमोशन के पहले दिन घबराईं जाह्नवी कपूर, थककर यूं को-स्टार पर गिरीं...

शशांत खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म को बना रहे हैं. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें हैं. देखना यह है कि श्रीदेवी की बेटी एक्टिंग के मामले में किस तरह अपनी फैन फॉलोइंग बनाती हैं. 

VIDEO: फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जाह्नवी और ईशान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com