अभिनेता शाहरुख खान अक्सर खास इवेंट और इंटरव्यू में अपने करियर के अलावा निजी जिंदगी के बारे में खुलासे करते रहते हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले किंग खान दिल्ली में रहते थे. दिल्ली में उनका जन्म हुआ और फिर पढ़ाई भी उन्होंने वहां से की. गुड लुक दिखने वाले शाहरुख खान की स्कूल के वक्त भी एक गर्लफ्रेंड थी. जिसके कारण उन्हें उसकी वजह से लड़कों से पिटाई खानी पड़ी थी. इस बात का खुलासा शाहरुख खान ने कपिल शर्मा के सामने किया.
किंग खान के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहरुख खान अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा किंग खान से पूछते हैं कि क्या आप भी लड़कियां देखते थे ? इस पर अभिनेता कहते हैं, 'हां, दिल्लीवालों का यह पैदा होते ही हक है. लेकिन मेरे साथ 1-2 चीजें ऐसी हो गईं, जिसके बाद मैंने थोड़ा कम कर दिया था'.
शाहरुख खान आगे कहते हैं, 'मैं ग्रीन पार्क में था. मैंने एक गर्लफ्रेंड बनाई थी. गर्लफ्रेंड क्या थी ऐसी थी जैसे दिल्लीवाले बोल देते हैं ये मेरी गर्लफ्रेंड है. तो वो लड़की घूम रही थी और मैं जा रहा था तो कुछ लड़के थे. जिसे आप सभी शोहदे के तौर पर जानते ही होंगे. मैं जा रहा था तो एक ने मुझसे पूछा ये कौन है ? मैंने कहा मेरी गर्लफ्रेंड है. तो वो बोला गर्लफ्रेंड नहीं है तेरी, भाभी है. मैंने कहा नहीं नहीं वो मेरी गर्लफ्रेंड है. उसने कहा, अबे गर्लफ्रेंड नहीं भाभी है. मैंने फिर कहा मेरी गर्लफ्रेंड और उन्होंने गर्लफ्रेंड का फ्रेंड पूरा नहीं होने दिया और दो मारे कूट-कूटकर. एक के हाथ में कुल्हड़ था. मुझे वो देकर मारा. और अब जब मैं अपनी बीवी के साथ भी दिल्ली में निकलता हूं तो बोलता ये मेरी भाभी है.' अभिनेता का वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं