
अदा शर्मा की अनोखी अदा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अदा का नया वीडियो वायरल
फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर हैं हिट
नए वीडियो में किया कुछ ऐसा
Viral Video: इस एक्ट्रेस ने यूं पूरी की फैन्स की ख्वाहिश तो जवाब मिला- यू रॉक... लेडी माइकल जैक्सन
Viral Video: दादी के साथ इस एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके, दोनों की जुगलबंदी देख कहेंगे OMG!
अदा शर्मा ने लिखा हैः "ये फिट इंडिया चैलेंज है, ऐसे में पूरी तरह भारतीय अंदाज को अपना रही हूं. वर्कआउट और साड़ी को मैंने पेटेंट करवा लिया है...प्लीज दूसरी एक्ट्रेस साड़ी वर्कआउट को कॉपी न करें. फिट बॉडी के लिए फैंसी जिम या बड़े संसाधनों की जरूरत नहीं है. हाल ही में महाराष्ट्र के सुदूर इलाके में अखाड़े में गई थी और फिटनेस लेवल से काफी प्रेरित हुई थी. वे अपने वजन और देसी उपकरणों से कसरत करते थे. उनमें से एक मुगदर था. भारत में मुगदर का इस्तेमाल प्राचीन काल से होता आया है. इनके इस्तेमाल से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, कंधों का लचीलापन बढ़ती है और आपको मजबूत बनाती हैं. मैं मुगदर का इस्तेमाल पिछले छह महीने से कर रही हूं."
बादशाह के गाने पर इस एक्ट्रेस ने दिखाएं कुछ ऐसे डांस मूव्स, हो गया वायरल
अदा के फैन्स उनकी हर अदा के दीवाने हैं. उनका ये वीडियो देख फैन्स उनके दीवाने हो गए. एक फैन ने तो लिखा, 'साड़ी पहन के बॉडी बिल्डिंग क्या बात है...' किसी ने इसे सुपर्ब बताया है और किसी ने लिखा है क्या बात है बहन.
'Veere Di Wedding' Movie Review: बोल्ड और ब्यूटीफुल लड़कियों का एंटरटेनिंग ड्रामा है 'वीरे दी वेडिंग'
अदा शर्मा ने 2008 में फिल्म '1920' से डेब्यू किया था. अदा ने 'हम हैं राही कार के' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्में ज्यादा चल नहीं सकीं. वे विद्युत जमवाल के साथ 'कमांडो 2' में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को पसंद भी किया गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं