नई दिल्ली:
सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी और अभिनय के लिए प्रयोगों की सारी रेखाओं को बढ़ाने वाली एक्ट्रेस रेखा का आज जन्मदिन है और बॉलीवुड में कई दिग्गजों ने इस खूबसूरत अदाकारा को अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. 'बीवी हो तो ऐसी', 'दो अनजाने', 'सौतन की बेटी', 'फूल बने अंगारे', 'इंसाफ की देवी' जैसी अनेक शानदार फिल्मों में नजर आईं भानुरेखा गणेशन यानी रेखा ने बाल कलाकार के तौर पर अपना फिल्मी सफर शुरू किया और अभी भी फिल्मों में नजर आती रही हैं. ऐसे में रेखा के खूबसूरत साड़ी वाले अंदाज को बॉलीवुड में आगे बढ़ाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. विद्या ने रेखा के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rekha: रेखा से जुड़े इन 5 सवालों का जवाब क्या जानते हैं आप?
इसके अलावा सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी रेखा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'गुणी अभिनेत्री रेखा जी का आज जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं.' सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने रेखा जी के पंसद का गाना भी शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'कामसूत्र' में भी काम करने से हिचकी नहीं थीं रेखा
बता दें कि विद्या अक्सर रेखा के साथ अपने फोटो शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें: Bollywood Quiz: अमिताभ-रेखा से जुड़ीं ये बातें क्या जानते हैं आप?
बता दें कि रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगू अभिनेत्री पुष्पावली के घर में हुआ था. उनके पिता अभिनेता के तौर पर काफी सफल हुए और रेखा भी इसी दिशा में आगे बढ़ीं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलुगू फिल्म 'रंगुला रतलाम' से की थी.
VIDEO: स्पॉटलाइट: 'जिया और जिया' की अभिनेत्री कल्कि और रिचा से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rekha: रेखा से जुड़े इन 5 सवालों का जवाब क्या जानते हैं आप?
इसके अलावा सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी रेखा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'गुणी अभिनेत्री रेखा जी का आज जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं.' सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने रेखा जी के पंसद का गाना भी शेयर किया है.
Namaskar.Guni abhinetri Rekha ji ka aaj janamdin hai. Main unko bahut badhaai deti hun. pic.twitter.com/tXPE1z6gRy
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) October 10, 2017
Rekha ji ka pasandida geet aap sabke liye. https://t.co/lCupOJUbLE
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) October 10, 2017
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'कामसूत्र' में भी काम करने से हिचकी नहीं थीं रेखा
बता दें कि विद्या अक्सर रेखा के साथ अपने फोटो शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें: Bollywood Quiz: अमिताभ-रेखा से जुड़ीं ये बातें क्या जानते हैं आप?
बता दें कि रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगू अभिनेत्री पुष्पावली के घर में हुआ था. उनके पिता अभिनेता के तौर पर काफी सफल हुए और रेखा भी इसी दिशा में आगे बढ़ीं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलुगू फिल्म 'रंगुला रतलाम' से की थी.
VIDEO: स्पॉटलाइट: 'जिया और जिया' की अभिनेत्री कल्कि और रिचा से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं