विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2025

प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही एक्शन मूवी Veera Dheera Sooran की धूम, यूं ही नहीं हीरो ने फीस में लिया बजट का 50 परसेंट

प्राइम वीडियो पर वीरा धीरा सूरन फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही धूम मचा दी है और इसके हीरो का एक्शन खूब पसंद किया जा रहा है. जानें एक्ट ने ली कितनी फीस.

प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही एक्शन मूवी Veera Dheera Sooran की धूम, यूं ही नहीं हीरो ने फीस में लिया बजट का 50 परसेंट
वीरा धीरा सूरन की ओटीटी पर धूम
नई दिल्ली:

चियान विक्रम की हालिया रिलीज वीरा धीरा सूरन को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. इस एक्शन फिल्म में चियान विक्रम की एक्टिंग और एक्शन को खूब पसंद किया गया. अब वीरा धीरा सूरन ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और ये 24 अप्रैल को रिलीज हुई है. रिलीज होते ही फिल्म गूगल पर ट्रेंड कर रही है और प्राइम वीडियो में भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस तरह फिल्म ने ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 का बजट लगभग 55 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर लगबग 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वीरा धीरा सूरन के लिए चियान विक्रम की फीस रिलीज के समय चर्चा में रही थी. चियान विक्रम को इश फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस मिली थी. ये फिल्म के बजट की लगभग 54 फीसदी थी. हालांकि बताया गया है कि ये वीरा धीरा सूरन के दो पार्ट के लिए दी गई फीस है. यही नहीं, वीरा धीरा सूरन के दोनों पार्ट के लिए 110 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.

वीरा धीरा सूरन एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है. हालांकि जिस तरह की कामयाबी की उम्मीद की जा रही थी, वह इस फिल्म को हासिल नहीं हो सकी. बॉक्स ऑफिस पर वीरा धीरा सूरन का एवरेज प्रदर्शन रहा. वीरा धीरा सूरन का निर्देशन एस.यू. अरुण कुमार ने किया है. फिल्म में विक्रम के अलावा एस.जे. सूर्या, सूरज वेंजरामूडु और दुशरा विजयन भी मुख्य किरदारों में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com