
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच तुर्किए का पाकिस्तान को सपोर्ट करना चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, तुर्किए सिर्फ राजनीतिक मुद्दों के कारण ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत लोकेशंस और स्टार्स के चलते भी सुर्खियों में रहता है. बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग तुर्किए में हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं, तुर्किए की एक्ट्रेसेस भी अपने टैलेंट और ग्लैमर के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. चलिए जानते हैं, तुर्किए की 7 सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस के बारे में.
1. बेरेन सात (Beren Saat):
तुर्किए की सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं बेरेन सात. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरीज "फॉरबिडन लव" से की थी. इस सीरीज ने उन्हें तुर्किए के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान दिलाई. उनकी शानदार एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनालिटी ने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया.
2. टुबा बुयुकुस्तुन (Tuba Büyüküstün):
टुबा बुयुकुस्तुन 43 साल की हैं, लेकिन उनकी ग्लैमरस इमेज और टैलेंट ने उन्हें यंगस्टर्स के बीच भी पॉपुलर बना रखा है. उन्होंने 2003 में टीवी सीरीज "सुल्तान मकामी" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. "ब्रेव एंड ब्यूटीफुल" ने उन्हें ग्लोबल फेम दिलाया. उनकी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है.
3. फहरिये एवसेन ओजस्वी (Fahriye Evcen Özçivit):
दो बच्चों की मां फहरिये ने कई हिट टीवी शोज़ में काम किया है. उनकी खास सीरीज "लव बर्ड" (2013) और "Sonsuz Ask" (2017) रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स से फैन्स को अपडेट करती रहती हैं.
4. हैंडी एर्सेल (Hande Erçel):
हैंडी एर्सेल का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं. उनका टीवी शो "प्यार लफ्जों में कहां " भारत में भी काफी पॉपुलर हुआ. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
5. सेरेने सारिकाया (Serenay Sarıkaya):
सेरेने सारिकाया 32 साल की हैं और उन्हें तुर्किए की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है. वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल मॉडल भी हैं. हाल ही में उन्होंने "थैंक्यू, नेक्स्ट सीजन 2" में शानदार परफॉर्मेंस दी है.
6. नेस्लिहान अतागुल (Neslihan Atagül):
नेस्लिहान ने 8 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने का सपना देखा और धीरे-धीरे उसे पूरा किया. उनके पिता एक ड्राइवर थे और उन्होंने अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए एड शूट किया. लेकिन 2006 में उन्हें असली पहचान मिली. "कारा सेवडा" ने उनकी फैन फॉलोइंग को आसमान तक पहुंचा दिया.
7. एलसिन सांगु (Elçin Sangu):
एलसिन सांगु को तुर्किए की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. वो इस वक्त फिल्मों और सीरीज से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी पॉपुलर सीरीज "लव फॉ रेंट" और "टाइम ऑफ हैप्पीनेस" रही है. उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियों में रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं