Total Dhamaal Box Office Collection Day 16: अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. दो हफ्ते के बाद भी कमाई अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर देखने को मिली. हालांकि इस हफ्ते रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन कमाई का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. दो हफ्ते में 132 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) थियेटर में दर्शकों को जमकर इंटरटेनमेंट मिल रहा है. पहले हफ्ते में 94.55 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 38.05 करोड़ रुपए मिलाकर फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) 132.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) में धमाकेदार कॉमेडी के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने दर्शकों को सिनेमा थियेटर में खूब हंसाया. अब आलम यह कि फिल्म दूसरे हफ्ते के बाद भी कमाई लगातार कर रही है. फिल्म ने कुल 12 दिन में 125 करोड़ रुपए कमा लिया. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि नॉर्मल टिकट रेट होने के बावजूद फिल्म थियेटर में खूब धमाल मचा रही है. देखना होगा कि फिल्म तीसरे हफ्ते में कैसा रिस्पॉन्स मिल पाता है. हालांकि तीसरे हफ्ते की शुरुआत में शुक्रवार को 1.70 करोड़ और शनिवार को करीब 1 से 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#Hollywood scores yet again... #CaptainMarvel takes a Marvel-ous start at the BO... Packs a superb total [double digits] on Day 1... Overpowers *all* titles - new as well as holdover - by a margin... Fri ₹ 12.75 cr... Gross BOC: ₹ 15.18 cr... India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2019
देखना होगा कि 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) 150 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाती है या नहीं. मेट्रो शहरों में फिल्म की कमाई में कमी आई है, लेकिन देश के अन्य राज्यों के छोटे शहरों से कमाई अच्छी है. 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) में अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तिकड़ी जबरदस्त नजर आई. दूसरे हफ्ते के आखिरी दिनों में फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) की कमाई को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में Bollywood सितारों ने ढाया कहर, देखें Photos
अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) की निगाहें 150 करोड़ की तरफ है. देखना होगा कि यह आंकड़ा कब तक छू पाती है. खराब रिव्यू के बावजूद कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थम ही नहीं रही है. अनिल कपूर (Anil Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस (Total Dhamaal Box Office Collection) पर आगे बढ़ रही है. 'टोटल धमाल' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है, इस तरह फिल्म ने अच्छा बिजनेस कर लिया है, फिल्म के ओवरसीज बिजनेस को लेकर भी अच्छी खबर आ रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं