Tiger 3 Box Office Collection Day 14: 12 नवंबर दिवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 को 14 दिन बीत गए हैं. इन डेज में सलमान खान स्टारर ने बजट की कमाई वसूल ली है. जबकि हर दिन आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि टाइगर 3 का कलेक्शन (Tiger 3 Collection) वीकडेज में घटता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच सैटरडे में टाइगर 3 ने कैसी कमाई की है, जिसे देखकर कुछ फैंस को झटका लगेगा. तो आइए आपको बताते हैं 14वें दिन शनिवार को टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस (Tiger 3 Ka Box Office Collection) कितना रहा है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, सलमान खान स्टारर टाइगर 3 ने 14वें दिन शनिवार को 6 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है, जो बीते कुछ दिनों से 3 से 5 करोड़ के गैप में देखने को मिल रहा था. इसके बाद इंडिया में 264.67 करोड़ की कमाई हो गई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 420.3 की कमाई की है. जबकि इंडिया ग्रॉस 310.3 करोड़ हो गया है.
13 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो सलमान खान की टाइगर की तीसरी फ्रेंचाइजी 300 करोड़ के महंगे बजट में बनीं है, जिसके चलते दीवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़ और पांचवे दिन 18.5 करोड़ की कमाई करके पहले हफ्ते का कलेक्शन 187.65 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके बाद छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़ और 3.50 करोड़ 13वें दिन कमाई भारत में की, जिसके बाद 258.59 करोड़ हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं