विज्ञापन

बेबी जॉन से लेकर गेम चेंजर तक, थंडेल ने चटाई कई फिल्मों को धूल, अब तक कमा डाले इतने करोड़

नागा चैतन्य ने 'थंडेल' के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. 2009 में तेलुगु फिल्म 'जोश' से डेब्यू करने वाले चाय की फिल्मों की लिस्ट बेहद खास रही है, जिसमें उनकी शानदार अदाकारी उन्हें सबसे अलग बनाती है.

बेबी जॉन से लेकर गेम चेंजर तक, थंडेल ने चटाई कई फिल्मों को धूल, अब तक कमा डाले इतने करोड़
नागा चैतन्य की 'थंडेल' हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल
नई दिल्ली:

नागा चैतन्य ने 'थंडेल' के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. 2009 में तेलुगु फिल्म 'जोश' से डेब्यू करने वाले चाय की फिल्मों की लिस्ट बेहद खास रही है, जिसमें उनकी शानदार अदाकारी उन्हें सबसे अलग बनाती है. 'थंडेल' नागा चैतन्य के करियर में एक बड़ा माइलस्टोन साबित हुआ है, जहां उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिली है. थिएटर में शानदार सफलता के बाद यह रोमांटिक एक्शन थ्रिलर अब स्ट्रीमिंग जाइंट नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है.

16 साल के अपने फिल्मी सफर में नागा चैतन्य ने क्रिटिकल अक्लेम और बॉक्स ऑफिस सक्सेस, दोनों का स्वाद चखा है. उनकी फिल्म 'मजिली' को जबरदस्त प्यार मिला था, जिसे मराठी में 'वेड' के रूप में रीमेक किया गया, जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थे. इसके अलावा, उन्होंने 'वेंकी मामा' जैसी हिट फिल्में दीं और 'महानटी' जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म का हिस्सा भी रहे. नागा चैतन्य ने आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके किरदार को खूब सराहा गया.

'थंडेल' एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो एक मछुआरे की जिंदगी पर बनी है. उसे समुद्र में पाकिस्तानी सेना पकड़ लेती है. यह फिल्म इतनी इमोशनल है कि इसे देखकर लोग आंखों में आंसू लिए थिएटर से बाहर निकले. नागा चैतन्य और साई पल्लवी की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. उनकी शानदार एक्टिंग और कहानी ने फिल्म को खास बना दिया है.'थंडेल' की बॉक्स ऑफिस सफलता सिर्फ शुरुआत है नागा चैतन्य के लिए. थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म के डिजिटल रिलीज़ का इंतजार ज़ोरों पर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि डिजिटल दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: