
मां करीना और पिता सैफ के साथ तैमूर अली खान.
मुंबई:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान 1 साल के हो चुके हैं. 20 दिसंबर को तैमूर के जन्मदिन का ग्रैंड सेलिब्रेशन पटौदी पैलेस में हुआ, जिसमें कपूर और खान खानदान के करीबी और दोस्त शामिल हुए. बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल तैमूर को बेशक उनके जन्मदिन पर कई तरह के गिफ्ट मिले होंगे. लेकिन सबसे अनोखा तोहफा उन्हें करीना की न्यूट्रिशियन रुजुता दिवेकर ने दिया. आपको जानकर हैरानी होगी की रुजुता ने तैमूर को उनके नाम का जंगल तोहफे में दिया है.
Inside Photos: केक काटने की जल्दबाजी में ये क्या करने लगे तैमूर अली खान, दादी ने रोका
रुजुता ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. तैमूर अली खान पटौदी जंगल की क्यूट तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यह सोनावे (मुंबई से करीब 50 KM दूर) पर स्थित है. यह जंगल 1000 Sqft में फैला है, जिसमें 100 पेड़ हैं. रुजुता ने लिखा, "एक छोटे बच्चे को चिड़िया, तितलियों को करीब से देखना काफी अच्छा लगता है, इसलिए मैंने इन सबसे भरा एक छोटा-सा जंगल तैमूर को बर्थडे गिफ्ट के रूप में दिया है. उम्मीद है जब वह बड़ा होगा तो इस जंगल में मौजूद अलग-अलग पेड़ों को देखकर बेहद खुश होगा."
1000 Sqft में फैले इस जंगल में 3 जामुन, 1 कटहल, 1 आंवला, 40 केले, 14 सहजन, 1 कोकम, 1 पपीता, 5 सीताफल, 2 रामफल और 2 नींबू के पेड़ हैं. इसके अलावा मिर्ची, हल्दी, लेहसुन और कई तरह के फूलों की खेती भी की गई है.
Viral Video: जैकलीन फर्नांडिस की इस बात से Irritate हुए तैमूर अली खान, छीनने लगे मोबाइल
बता दें, पटौदी पैलेस में रखी गई पार्टी में सैफ-करीना के करीबी मौजूद थे. तैमूर ने मम्मी-पापा और दादी-नानी के साथ मिलकर अपना केक काटा. शर्मिला टैगोर, बबिता, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला, करण कपूर समेत कई सेलेब्स जश्न का हिस्सा बने.
देखें, पार्टी की Inside Photos
VIDEO: करीना कपूर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Inside Photos: केक काटने की जल्दबाजी में ये क्या करने लगे तैमूर अली खान, दादी ने रोका
देखें 12 महीने के हुए तैमूर अली खान की 12 Cute Photos
रुजुता ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. तैमूर अली खान पटौदी जंगल की क्यूट तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यह सोनावे (मुंबई से करीब 50 KM दूर) पर स्थित है. यह जंगल 1000 Sqft में फैला है, जिसमें 100 पेड़ हैं. रुजुता ने लिखा, "एक छोटे बच्चे को चिड़िया, तितलियों को करीब से देखना काफी अच्छा लगता है, इसलिए मैंने इन सबसे भरा एक छोटा-सा जंगल तैमूर को बर्थडे गिफ्ट के रूप में दिया है. उम्मीद है जब वह बड़ा होगा तो इस जंगल में मौजूद अलग-अलग पेड़ों को देखकर बेहद खुश होगा."
1000 Sqft में फैले इस जंगल में 3 जामुन, 1 कटहल, 1 आंवला, 40 केले, 14 सहजन, 1 कोकम, 1 पपीता, 5 सीताफल, 2 रामफल और 2 नींबू के पेड़ हैं. इसके अलावा मिर्ची, हल्दी, लेहसुन और कई तरह के फूलों की खेती भी की गई है.
Viral Video: जैकलीन फर्नांडिस की इस बात से Irritate हुए तैमूर अली खान, छीनने लगे मोबाइल
बता दें, पटौदी पैलेस में रखी गई पार्टी में सैफ-करीना के करीबी मौजूद थे. तैमूर ने मम्मी-पापा और दादी-नानी के साथ मिलकर अपना केक काटा. शर्मिला टैगोर, बबिता, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला, करण कपूर समेत कई सेलेब्स जश्न का हिस्सा बने.
देखें, पार्टी की Inside Photos
मालूम हो कि, तैमूर अपने जन्म के वक्त से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले साल 20 दिसंबर को जब उनका जन्म हुआ था, तब तैमूर अपने नाम को लेकर विवादों में आए थे. हालांकि, जैसे ही फैन्स ने करीना ने नन्हें नवाब की पहली तस्वीर देखी, वैसे ही चारों तरफ उनकी क्यूटनेस की चर्चा होने लगी.
VIDEO: करीना कपूर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं