विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2018

गोद में कुछ यूं डांस करते नजर आये तैमूर, बर्थडे बैश में दिखा अनोखा अंदाज.. देखें Video

बॉलीवुड के स्टार किड्स में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले छोटे नवाब यानी तैमूर की अब हरकत सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाती है.

गोद में कुछ यूं डांस करते नजर आये तैमूर, बर्थडे बैश में दिखा अनोखा अंदाज.. देखें Video
तैमूर अली खान
नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार किड्स में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले छोटे नवाब यानी तैमूर की अब हरकत सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाती है. एक्टर तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के बर्थडे पर पहुंचे तैमूर का अंदाज काफी जुदा दिखाई दिया. व्हाइट टीशर्ट के ऊपर पहने ब्लैक बेबी डंगरी में तैमूर बेहद ही क्यूट दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में अपने मॉम करीना के साथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह मस्तमौला अंदाज में म्यूजिक पर डांस करते हुए दिखे. वीडियो में तैमूर ही नहीं, बल्कि तुषार कपूर का बेटे लक्ष्य भी खोये-खोये नजर आए. जबकि दादा जितेंद्र ने लक्ष्य को डिस्टर्ब करने की कोशिश कि लेकिन वह अपनी ही दुनिया में खोया रहा.

Taimur Ali Khan Cute Video: प्ले स्कूल जाने को तैयार नहीं तैमूर, मां ने हाथ पकड़कर अंदर खींचा
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर ने प्ले स्कूल जाना शुरू कर दिया है. जब से तैमूर प्ले स्कूल जा रहे हैं, तब से रोजाना उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखती हैं. वजह यह कि छोटे नवाब इतने क्यूट और कूल अंदाज में दिखाई देते हैं, हर किसी की नजर उन्हीं पर टिक जाती है. तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था. तैमूर अपने जन्म के बाद से ही सुर्खियों में हैं. 
 

तैमूर अली खान की इस तरह हुई प्ले स्कूल में एंट्री, Viral हुआ उनके Cute अंदाज वाला वीडियो

तैमूर के सुर्खियों में होने की पहली वजह तो उनका नाम ही था, जिसे लेकर सैफ अली खान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुए थे, और तैमूर नाम रखने को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया था. यही नहीं, तैमूर मीडिया में काफी चर्चित भी हैं. अक्सर उनकी ढेर सारी तस्वीरें वायरल होती है. कभी वे रोते हुए नजर आते हैं तो कभी पोज देते हुए. करीना कपूर खान भी तैमूर के जन्म के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और उनकी पहली रिलीज फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' होगी जो 1 जून को रिलीज हो चुकी है.

VIDEO: मेरे और सैफ की मिलीजुली छवि होगा बेटा तैमूर : करीना कपूर


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com