विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2025

गदर 2 के रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है जाट, सनी देओल की फिल्म के फाइट सीन होंगे ऐसे, भूल जाएंगे केजीएफ और पुष्पा को

sunny deol Jaat Action Scene: सनी देओल अप्रैल 2025 में जाट के साथ कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके लिए वह इन दिनों एक्शन सीन शूट कर रहे हैं.

गदर 2 के रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है जाट, सनी देओल की फिल्म के फाइट सीन होंगे ऐसे, भूल जाएंगे केजीएफ और पुष्पा को
सनी देओल कर रहे हैं जाट के लिए एक्शन सीन शूट
नई दिल्ली:

अनिल शर्मा की 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 के बाद सनी देओल अप्रैल 2025 में कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें ना हैंडपंप और ना ही ढाई किलो का हाथ बल्कि बड़े से पंखे के साथ एक्शन करते हुए देखा गया था, जो फैंस को पसंद आया था. एक मिनट 30 सेकंड के टीजर में पावरफुल एक्शन सीन ने फैंस को फिल्म का इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन अब इसी फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है, जो कि फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी बढ़ा देगा. 

जाट के मेकर्स यानी मैत्री मूवी मेकर्स ने सनी देओल की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह डायरेक्टर गोपीचंद के साथ एक्शन मास्टर्स राम और लक्ष्मण के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, टीम जाट मैंगलोर में राम लक्ष्मण मास्टर्स की देखरेख में एक धमाकेदार एक्शन एपिसोड की शूटिंग कर रही है. यह सीक्वेंस फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक होगा. मास फीस्ट अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में लोड हो रहा है. एक्शन सुपरस्टार अभिनीत सनी देओल, निर्देशक गोपीचंद मालीनेनी. निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स और @peoplemediafcy म्यूजिक थमन मास बीट.

इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर्स. दूसरे यूजर ने लिखा, फैंटास्टिक फाइट मास्टर्स राम लक्ष्मण. जाट फिल्म देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, सनी पाजी की जाट ऑल टाइम बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर लोडिंग. 

गौरतलब फाइट मास्टर्स राम लक्ष्मण साउथ के सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें चिरंजीवी का भी नाम शामिल है. इसके अलावा वह भारत के टॉप 10 फाइट मास्टर्स की लिस्ट में आते हैं, जिसके चलते फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com