विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

फोटो और बैनर लेकर इस एक्ट्रेस के घर के बाहर पहुंचीं लोगों की भीड़ देख हैरान हुए सब, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड के ऐसी कई सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इन सितारों को फैन फॉलोइंग हर साल बढ़ती भी रहती हैं. फैंस अपने फेवरेट सितारों की एक झलक पाने के लिए उनके घर के सामने घंटो खड़े रहते हैं.

फोटो और बैनर लेकर इस एक्ट्रेस के घर के बाहर पहुंचीं लोगों की भीड़ देख हैरान हुए सब, जानें क्या है पूरा मामला
शिल्पा शेट्टी के फैंस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ऐसी कई सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इन सितारों को फैन फॉलोइंग हर साल बढ़ती भी रहती हैं. फैंस अपने फेवरेट सितारों की एक झलक पाने के लिए उनके घर के सामने घंटो खड़े रहते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ भी हुआ है. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की खूबसूरत और हमेशा फिटनेस में ध्यान देने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. बुधवार को उन्होंने अपना 47वां जन्मदिन मनाया. इस मौका पर बॉलीवुड के अन्य सितारों सहित फैंस ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी.

इतना ही नहीं जन्मदिन के मौके पर शिल्पा शेट्टी के घर के बाहर फैंस की काफी भीड़ देखने को मिली. जिसे देखकर अभिनेत्री भी हैरान हो हुईं. फैंस की यह भीड़ उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर के बाहर जमा हो गई. शिल्पा शेट्टी के फैंस की भीड़ के वीडियो को फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी के फैंस को उनके घर के नीचे देखा जा सकता है.

वहीं फैंस की इस भीड़ को देख शिल्पा शेट्टी भी हैरानी जताती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के नाम के बैनर और होर्डिंग्स हाथ में लिए हुए हैं. शिल्पा शेट्टी के फैंस की यह भीड़ किसी प्रदर्शन की भीड़ से कम नहीं लग रही है. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के फैंस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shilpa Shetty, Shilpa Shetty Birthday, Actress Shilpa Shetty, Shilpa Shetty Movies, Shilpa Shetty Fans, शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी जन्मदिन, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी फिल्में, शिल्पा शेट्टी फैंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com