विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

छोटे बच्चे ने अपने डांस से मचाया हड़कंप, 'गोरे तन से सरकता जाए' गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन, लोग बोले- ये क्या कर दिया

मां बाप जब अपने बच्चो को स्कूल भेजते हैं तो उन्हें पता होता है कि उनका बच्चा कुछ सीखने जा रहा है. वे अपने बच्चे को इसी उम्मीद से स्कूल भेजते हैं, ताकि बड़ा होकर उनका बच्चा कुछ कर सके. पर आज का यह वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.

छोटे बच्चे ने अपने डांस से मचाया हड़कंप, 'गोरे तन से सरकता जाए' गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन, लोग बोले- ये क्या कर दिया
छोटे बच्चे ने अपने डांस से मचाया हड़कंप वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मां बाप जब अपने बच्चो को स्कूल भेजते हैं तो उन्हें पता होता है कि उनका बच्चा कुछ सीखने जा रहा है. वे अपने बच्चे को इसी उम्मीद से स्कूल भेजते हैं, ताकि बड़ा होकर उनका बच्चा कुछ कर सके. पर आजकल के बच्चे स्कूल न सिर्फ पढ़ने, बल्कि फुल ऑन मस्ती करने भी जाते हैं. सोशल मीडिया पर अब तक आपने न जाने कितने ही स्कूल जाने वाले बच्चों के डांस और सिंगिंग वीडियोज देखे होंगे. आज का वीडियो जो हम आपके लिए लेकर आए वह भी कुछ वैसा ही है. लेकिन इस बच्चे ने अपनी क्लास में जिस तरह से तहलका मचा दिया है, उसे देखने के बाद आप भी हंस पड़ेंगे. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को sandeepgupta114a नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा अपने क्लास में कैसे अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा है. वीडियो में आप उसे 'गोरे तन से सरकता जाए' गाना गाते हुए देख सकते हैं. इस दौरान वह अपने दोस्तों को पकड़कर उनके साथ भी डांस करने की कोशिश करता है. बच्चा जिस तरह से अपनी क्लास में डांस कर रहा है और मस्ती में गा रहा है, उसे देखने के बाद लोग हंसने पर मजबूर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया इस वीडियो पर दे रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "माता पिता भी सोच रहे होंगे कि ये क्या प्राणी पैदा कर दिया". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मेरा बच्चा ऐसा निकला तो मुझसे रोज़ पिटेगा". इस तरह के अलग-अलग मजेदार रिएक्शन लोगों ने इस वीडियो पर दिए हैं. 

इसे भी देखें : जुहू में नजर आए अभिनेता सोनू सूद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kid Video, Kid Singing Video, School Boy Singing In Class, School Boy Singing Video, School Boy Singing Funny Video, School Kid Sings Govinda Song, Govinda Songs, Gore Tan Se Sarakta Jaye, Kid Singing Gore Tan Se Sarakta Jaye, School Kid Singing Video, Singing Funny Video, Viral Video, छोटे बच्चे ने गाया गोविंदा का गाना, छोटे बच्चे ने गोविंदा के गाने पर किया डांस, क्लास में बच्चे का सिंगिंग वीडियो, Viral School Video, School Funny Video, छोटे बच्चे ने क्लास में की सिंगिंग, School Kid Dance Video, School Kid Funny Dance, Kid Da
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com