विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

‘ससुराल गेंदा फूल’ की पहली झलक रिलीज, घोड़ी पर चढ़ ससुराल पहुंची दुल्हन, एक्ट्रेस बोली- आज की लड़कियां...

Sasural Genda Phool First Glimpse: ‘ससुराल गेंदा फूल’ भोजपुरी फिल्म की पहली झलक ने सिने प्रेमियों को दीवाना बना लिया है. इस बार दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर ससुराल जा रही है और फिल्म बताया जा रहा है कि फिल्म मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी देगी.

‘ससुराल गेंदा फूल’ की पहली झलक रिलीज, घोड़ी पर चढ़ ससुराल पहुंची दुल्हन, एक्ट्रेस बोली- आज की लड़कियां...
Sasural Genda Phool First Look: ‘ससुराल गेंदा फूल’ की पहली झलक, ऋचा दीक्षित के लुक की धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म ‘ससुराल गेंदा फूल' की पहली झलक रिलीज हो गई है. पहली झलक में फिल्म का शानदार पोस्टर दिखाया गया है जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित बहुत ही अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं. तभी तो ऋचा दीक्षित ने ‘ससुराल गेंदा फूल' को अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बताया. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म का किरदार पारंपरिक सोच को चुनौती देता है और समाज के सामने एक नई मिसाल पेश करता है. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी तय कर लिया था कि मुझे यह किरदार निभाना है। एक दुल्हन का घोड़ी चढ़कर ससुराल जाना न केवल सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश देता है कि आज की लड़कियां आत्मनिर्भर, मजबूत और अपने फैसले खुद लेने वाली हैं.'

‘ससुराल गेंदा फूल' की एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित का क्या कहना है

‘ससुराल गेंदा फूल' की एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित ने आगे कहा, 'यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर है, जिसमें सामाजिक संदेश भी छिपा है. मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इसे उतना ही प्यार देंगे, जितनी मेहनत हमने इसे बनाने में की है. शूटिंग के दौरान पूरी टीम का साथ शानदार रहा. खासकर निर्देशक संजय श्रीवास्तव जी और सह-कलाकारों ने हर सीन को जीवंत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.'

‘ससुराल गेंदा फूल' में दिग्गज कलाकारों की टोली

एसआरके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के उभरते सितारे ऋतेश उपाध्याय के साथ-साथ अनुभवी कलाकार समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवाल, सोनिया मिश्रा, पूजा ठाकुर, शिल्पी राघवानी जैसे बड़े नाम अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव ने किया है, जबकि रोशन सिंह इसके निर्माता और शर्मिला आर. सिंह सह-निर्माता हैं।

‘ससुराल गेंदा फूल' की कहानी और संगीत

फिल्म की कहानी अमित झा ने लिखी है, जो सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों की गहराई को छूती है. ‘ससुराल गेंदा फूल' का संगीत भी इसकी एक बड़ी खासियत है. ओम झा के निर्देशन में तैयार गानों को प्यारे लाल यादव, राकेश निराला, धर्म हिंदुस्तानी जैसे मशहूर गीतकारों ने लिखा है, जो दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार हैं.

क्यों खास है ‘ससुराल गेंदा फूल'?

  1. महिला सशक्तिकरण पर आधारित कहानी
  2. पारिवारिक और मनोरंजक कथानक
  3. भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज और नए सितारों का संगम
  4. मधुर और कर्णप्रिय संगीत
  5. सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन का तड़का

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com