विज्ञापन

2025 में समांथा को तलाश थी लॉयल और प्यार करने वाले पार्टनर की, शादी के बाद सामने आया एक साल पुराना पोस्ट

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने दिसम्बर की पहली तारीख को फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली. हैरानी की बात ये है कि ठीक एक साल पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में प्यार और वफादारी वाले साथी की दुआ मांगी थी जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है.

2025 में समांथा को तलाश थी लॉयल और प्यार करने वाले पार्टनर की, शादी के बाद सामने आया एक साल पुराना पोस्ट
2025 में समांथा को तलाश थी लॉयल और प्यार करने वाले पार्टनर की
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु ने दिसम्बर की पहली तारीख को फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली. और इसी के साथ पिछले साल से चल रही डेटिंग की चर्चाओं पर फुल स्टॉप लग गया. लेकिन क्या आपको पता है कि ठीक एक साल पहले समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट के जरिए ‘बहुत लॉयल और प्यार करने वाले साथी' की दुआ मांगी थी. इत्तेफाक देखिए कि ठीक एक साल में ये दुआ कबूल हो गई. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि उनकी ये दुआ इतनी जल्दी पूरी हो जाएगी. अब जब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वो पुरानी पोस्ट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें; इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने पी जमकर शराब और सिगरेट, कटे फिल्म के 56 सीन, 18 करोड़ की फिल्म ने कमाए 117 करोड़

पिछले साल मांगी थी दुआ

पिछले दिसम्बर में समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें आने वाले साल के लिए भविष्य लिखा था. उस पोस्ट में बताया गया था कि आने वाला साल बेहद व्यस्त रहने वाला है, करियर में बड़ी तरक्की होगी, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलेगी, बड़े टारगेट पूरे होंगे, सेहत बेहतर होगी और नए अवसर मिलेंगे. लेकिन जिस हिस्से ने सभी का ध्यान खींचा. वो था ए वेरी लॉयल ऐंड लविंग पार्टनर. समांथा ने इस पोस्ट पर आमेन लिखकर शेयर किया था. आज लग रहा है कि उनकी प्रार्थना सच हो गई है, क्योंकि साल का अंत उन्होंने शादी करके किया.

Latest and Breaking News on NDTV

राज और समांथा की लव स्टोरी

पिछले वर्ष दोनों की नजदीकियां द फैमिली मैन टू और सिटाडेल हनी बनी पर साथ काम करने के दौरान बढ़ीं. धीरे धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. और, दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ दिखने लगे. रविवार को एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया कि दोनों सोमवार सुबह ईशा फाउंडेशन में शादी करने वाले हैं. जिसके बाद कुछ ही देर में समांथा ने सोशल मीडिया पर मैरिज की तस्वीरें साझा कर खबर कंफर्म कर दी. आपको बता दें कि समांथा और राज दोनों की ये दूसरी शादी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com