विज्ञापन

सलमान खान के जवानी के दिनों की 4 फोटो वायरल, कुर्ते पजामे में भाईजान को पहचानना होगा फैंस के लिए मुश्किल

सलमान खान के जवानी के दिनों की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें भाईजान को देख पहनानना फैंस के लिए मुश्किल होगा.

सलमान खान के जवानी के दिनों की 4 फोटो वायरल, कुर्ते पजामे में भाईजान को पहचानना होगा फैंस के लिए मुश्किल
Young Salman Khan Photo: यंग सलमान खान को देख पहचानना होगा मुश्किल
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान है, जिन्होंने दबंग और टाइगर जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. 1988 में आई डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में डेब्यू करने वाले सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की 1989 में आई रोमांटिक ड्रामा मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था. वहीं इसके लिए उन्हें मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. जबकि इससे पहले कम ही लोग होंगे, जिन्होंने टीनेज भाईजान को देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका चार तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि यह उनके डेब्यू के दिनों से भी पहले की हैं. हालांकि उनके हैंडसमनेस की झलक देखने को मिल रही है. 

सलमान खान को डेडिकेटेड फैन पेज द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पहली में सलमान खान दो लोगों के साथ कैमरे को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में कुर्ता पजामा पहने भाईजान ऐसे लग रहे हैं जैसे की वह गुस्सा हैं. तीसरी में कुर्ता पजामा और सिर पर पगड़ी पहने भाईजान दिख रहे हैं. चौथी और आखिरी तस्वीर में सूट पहने सलमान खान के चेहरे पर मूछें नजर आ रही हैं. 

तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सलमान खान की कुछ पुरानी तस्वीरें. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ भाईजान की तारीफ करना शुरू कर दिया है. वहीं उनका कहना है कि भाईजान आज भी उतने ही हैंडसम हैं, जितने की पहले थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टर सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. जबकि काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सिकंदर का टीजर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसके चलते फिल्म की चर्चा खूब जोरों पर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com