विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

Race 3 Leaked Online: सलमान खान के लिए बुरी खबर, फेसबुक पर लीक हुई 'रेस 3'

'रेस 3 (Race 3)' ने तीन दिन में 106.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. लेकिन सोशल मीडिया पर लीक हो जाने के बाद इसकी कमाई पर बेशक असर पड़ेगा. 

Race 3 Leaked Online: सलमान खान के लिए बुरी खबर, फेसबुक पर लीक हुई 'रेस 3'
फेसबुक पर लीक हुई सलमान खान की Race 3
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म Race 3 की टीम के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, यह फिल्म लीक हो गई है. एक्शन से भरपूर यह मल्टीस्टारर फिल्म सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लीक हो गई है. कई फेसबुक यूजर्स ने थिएटर के डबिंग प्रेंट को फेसबुक पर अपलोड कर दिया है. इसे कई ग्रुप्स और यूजर्स ने शेयर किया है. बता दें, 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म ने तीन दिन में 106.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. लेकिन सोशल मीडिया पर लीक हो जाने के बाद इसकी कमाई पर बेशक असर पड़ेगा. 

बॉक्स ऑफिस की रेस में सबसे आगे सलमान खान, जानें अब तक की कमाई
 
race 3 leaked

फेसबुक पर लीक हुई Race 3


सलमान खान को स्क्रीन पर देख बेकाबू होकर नाचे फैन्स, देखें Race 3 के थिएटर का हाल

ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं, शनिवार को फिल्म ने उम्मीद से बेहतर कमाई कर डाली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 38.14 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. Race-3 दो दिनों में 67.31 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है. 
पिता सलीम खान ने खोला बेटे का ये राज़ तो रो पड़े सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपना स्टारडम साबित करते हुए ईद पर रिलीज हुई 'रेस 3' पर ब्लॉकबस्टर फिल्म का ठप्पा लगा डाला है. हालांकि सलमान खान की इस फिल्म को कमजोर कहानी की वजह से अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे.
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Race 3 movie Review: सलमान खान के फैन्स के लिए Blockbuster है 'रेस 3', बाकी अपने रिस्क पर देखें

सलमान खान की इस फिल्म के लिए लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. सलमान खान के फैन्स के लिए यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जबकि बाकियों के लिए यह फिल्म निराश से भरपूर रही. 'रेस 3' में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे बड़े फिल्म स्टार हैं. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं और इसे सलमान खान की कंपनी और रमेश तौरानी ने प्रोड्यूस किया है.

VIDEO: 'रेस 3' में क्लाइमेक्स का सस्पेंस शानदार, लेकिन कहानी कमजोर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com