
सलमान खान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान स्कूल टीचर से करते थे फ्लर्ट
'दस का दम' के सेट पर किया खुलासा
साइकिल से छोड़ने जाते थे घर
शाहरुख खान ने अटल बिहारी वाजपेयी के पुराने वीडियो को शेयर करके दी श्रद्धांजलि, सुनकर आ जाएंगे आंसू
बता दें, इस हफ्ते WWE के मशहूर रेसलर ब्राउन स्ट्रॉमैन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाला सलमान खान का रिएलिटी शो 'दस का दम' में चैलेंज करते हुए दिखेंगे. इसमें ब्राउन लोहे के पैन को अपने हाथ से आसानी से मोड़ देते हैं और फिर कहते हैं, 'जब इस लोहे को अपने हाथ से आसानी से मोड़ दिया तो इंसान क्या चीज है.' इसके बाद सलमान की तरफ देखकर ब्राउन ने चैलेंज करके बोला, 'क्या आप आजमाना चाहेंगे'. फिर क्या सलमान ने यह देखकर सीधे मना कर दिया और साथ में खड़ीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा तो 10 कदम दूर चली गईं. यह एपिसोड इस वीकेंड में दिखाया जाएगा.
देखें वीडियो-
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर रजनीकांत सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
इस बार सेट पर ब्राउन स्ट्रॉमैन के साथ सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी भी होंगी. अपनी ताकत की एक झलक दिखाने के लिए ब्राउन स्ट्रॉमैन ने अपने हाथों से कुछ ही सेकण्ड में एक फ्राइंग पैन का नक्शा बदल दिया.
अटल बिहारी वाजपेयी ने किताब के लोकार्पण पर दी थी हिदायत, 'राजनेताओं के चक्कर में मत पड़ो बेटा...'
इसके बाद उन्होंने अपने बारे में भी बताया. अपने शरीर चलाए रखने के लिए ब्राउन ने खुलासा किया कि वह प्रति दिन कम से कम 8000-10,000 कैलोरी खाते हैं और 300 पाउंड से अधिक वजन है. सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी ही नहीं बल्कि सलमान खान भी उसकी ताकत से प्रभावित हुए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं