
एयरपोर्ट पर दिखीं रानी मुखर्जी.
मुंबई:
बात पार्टी की हो या किसी इवेंट की, बॉलीवुड स्टार्स अपने फेशनेबल आउटफिट्स से फैन्स का ध्यान बटोरते हैं. शादी-पार्टी तो छोड़िए जनाब, आजकल स्टार्स अपने एयरपोर्ट लुक्स से तारीफे बटोर रहे हैं. एयरपोर्ट लुक्स आज ट्रेंड बन गया है. फ्लाइट पर चढ़ने से पहले या उतरने के बाद, स्टार्स फोटोग्राफर्स के सामने बेहतर से बेहतर दिखना पसंद करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान रानी ने इतना महंगी जैकेट पहन रखा था, जिसकी कीमत सुन आप भी बेशक चौंक जाएंगे!
अब ऐसे दिखने लगे रानी मुखर्जी के देवर, फिल्मों से गायब उदय चोपड़ा को पहचानना हुआ मुश्किल
एयरपोर्ट पर रानी मुखर्जी ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और ब्लैक बेलस्टाफ लेदर जैकेट में नजर आईं. इस जैकेट की कीमत 1495 पाउंड (लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये) है. वैसे, रानी पर यह जैकेट जच रहा था, लेकिन इसकी कीमत उम्मीद से कहीं ज्यादा है. खैर, इसकी कीमत आम जनता के लिए भले ही महंगी हो, लेकिन सेलेब्स इससे कहीं ज्यादा महंगे कपड़े सिर्फ एक बार पहन कर छोड़ देते हैं.
शाहरुख खान की पत्नी से मिलीं रानी मुखर्जी, No Makeup लुक में आईं नजर


बता दें, आखिरी बार फिल्म मर्दानी (2014) में नजर आईं रानी ने बेटी आदिरा के जन्म और उनकी परवरिश के लिए लंबा ब्रेक लिया था. जल्द ही एक्ट्रेस यशराज प्रोडक्शन्स की फिल्म 'हिचकी' से कमबैक करेंगी. अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन सिद्दार्थ पी मल्होत्रा ने किया हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही रानी इसका प्रमोशन शुरू करेंगी.
VIDEO: राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अब ऐसे दिखने लगे रानी मुखर्जी के देवर, फिल्मों से गायब उदय चोपड़ा को पहचानना हुआ मुश्किल
एयरपोर्ट पर रानी मुखर्जी ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और ब्लैक बेलस्टाफ लेदर जैकेट में नजर आईं. इस जैकेट की कीमत 1495 पाउंड (लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये) है. वैसे, रानी पर यह जैकेट जच रहा था, लेकिन इसकी कीमत उम्मीद से कहीं ज्यादा है. खैर, इसकी कीमत आम जनता के लिए भले ही महंगी हो, लेकिन सेलेब्स इससे कहीं ज्यादा महंगे कपड़े सिर्फ एक बार पहन कर छोड़ देते हैं.
शाहरुख खान की पत्नी से मिलीं रानी मुखर्जी, No Makeup लुक में आईं नजर


बता दें, आखिरी बार फिल्म मर्दानी (2014) में नजर आईं रानी ने बेटी आदिरा के जन्म और उनकी परवरिश के लिए लंबा ब्रेक लिया था. जल्द ही एक्ट्रेस यशराज प्रोडक्शन्स की फिल्म 'हिचकी' से कमबैक करेंगी. अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन सिद्दार्थ पी मल्होत्रा ने किया हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही रानी इसका प्रमोशन शुरू करेंगी.
VIDEO: राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं