बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल की हालिया फिल्म ‘द ताज स्टोरी' इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को इस फिल्म की कामयाबी को लेकर कुछ डाउट जरूर है. जिस वजह से फिल्म को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म की कमाई को लेकर परेश रावल पर तंज कसने की कोशिश की. पर, परेश रावल ने भी ऐसा जवाब दिया कि शायद उसकी बोलती ही बंद हो गई होगी.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के बाद अब साउथ हीरोइनों की मुश्किल बढ़ाने आई महाकुंभ की मोनालिसा, अब करेगी साउथ फिल्मों में एक्टिंग
सोशल मीडिया पर सवाल
ट्विटर पर एक यूजर सौरभ राय ने फिल्म की कमाई और कथित प्रोपेगेंडा को लेकर सवाल उठाए थे. फिल्म की कमाई का जिक्र करते हुए सौरभ राय ने लिखा कि फिल्म कुछ खास नहीं कर रही है. अब तो इसे पीएम को ही दिखा दो. इसके जवाब में खुद परेश रावल ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘सौरभ भाई, FYI, फिल्म 6-7 करोड़ में बनी थी और अब तक 15 करोड़ कमा चुकी है, और गिनती जारी है. तुम लोगों को बर्नोल की इतनी जरूरत पड़ेगी कि हम दान दे सकते हैं ‘ उनका ये जवाब न सिर्फ हंसाने वाला है, बल्कि उनकी कॉन्फिडेंस से भरी अदा भी दिखाता है. हालांकि कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी मजे लेते हुए कहा कि या तो परेश झूठ बोल रहे हैं, या फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जांच करनी चाहिए. वहीं, कुछ ने उनकी एक्टिंग और फिल्म के कंटेंट पर तंज कसा. कुछ ऐसे भी हैं जो फिल्म और परेश रावल दोनों की तारीफ कर रहे हैं.
Saurabh bhai FYI the film was made in approx 6-7 crores and so far has made approx 15 crore and still counting ! Since you people will have to buy BURNOL in huge quantities we can afford to
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 10, 2025
give Donation !🤣🤣🤣 https://t.co/VogzHuenDb
ऐसी है फिल्म की स्टोरी
‘द ताज स्टोरी' एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें ताजमहल की हिस्ट्री को लेकर सवाल उठाए गए हैं. फिल्म में परेश रावल का अभिनय तारीफें बटोर रहा है. फिल्म उसी दिन से विवादों में हैं जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट ने भी ये दावा किया है कि फिल्म का बजट बहुत कम नहीं है. बल्कि ये फिल्म 25 करोड़ रु. में बनी है. फिल्म का नफा नुकसान चाहें जितना भी हो. इतना तो कहा ही जा सकता है कि फिल्म ने अच्छा खासा बज जरूर क्रिएट कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं