विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

Padmavati विवाद: रणवीर सिंह ने लिखा Loosing My Religion तो लोगों ने जमकर किया Troll

दरअसल यह इंटरनेशन म्‍यूजिक बैंड आरईएम के प्रसिद्ध गाने के बोल हैं. इस गाने को ग्रैमी अवॉर्ड भी दिया गया है.

Padmavati विवाद: रणवीर सिंह ने लिखा Loosing My Religion तो लोगों ने जमकर किया Troll
'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
नई दिल्‍ली: फिल्‍म 'पद्मावती' पहले से ही विवादों में बुरी तरह घिरी हुई है और अब इस फिल्‍म के अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह अपने एक फोटो के कैप्‍शन की वजह से ट्रोल हो गए हैं. दरअसल रणवीर सिंह ने शुक्रवार को दिन में अपने एक फोटोशूट का एक फोटो शेयर किया और इसे कैप्‍शन दिया, 'लूजिंग माई रिलिजन' (अपने धर्म से दूर जा रहा हूं...). इस तीन लाइन के कैप्‍शन के चलते उन्‍हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. लोगों ने रणवीर के इस कैप्‍शन को सीधे-सीधे उनकी फिल्‍म की कोन्‍ट्रोवसी से जोड़ दिया. कई लोगों ने इसे 'पद्मावती' के चल रहे विवाद में एक और विवाद खड़ा करने की कोशिश कहा तो कई लोगों ने रणवीर को अपने धर्म के लिए ऐसी बात कहने के लिए खरी-खोटी सुना दी.  

यह भी पढ़ें: Padmavati: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की रिलीज टालने की याचिका, अब सेंसर बोर्ड के हाथ में फैसला
 इस विवाद पर कुछ और बताने से पहले हम आपको बता दें कि दरअसल यह इंटरनेशन म्‍यूजिक बैंड आरईएम के प्रसिद्ध गाने के बोल हैं. इस गाने को ग्रैमी अवॉर्ड भी दिया गया है. इस गाने में इन शब्‍दों का अर्थ 'अपनी परिस्थितियों से परेशान हो जाने' से है. हालांकि रणवीर ने अपना यह कैप्‍शन लिखते हुए इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है. ऐसे में कई लोग उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Photos: शाहिद कपूर ने अपनी असली रानी मीरा राजपूत के साथ दिखाया 'रॉयल' अंदाज
 





यह भी पढ़ें: अब हाईकोर्ट में पहुंची 'पद्मावती', फिल्म पर सती प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप

लेकिन वहीं रणवीर के कई फैन्‍स उनके सपोर्ट में भी उतर आए हैं.
 

बता दें कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'पद्मावती' पर पिछले कुछ दिनों से जमकर विरोध हो रहा है और कई समुदाय इस फिल्‍म को बैन करने की मांग कर चुके हैं. इस‍ फिल्‍म को लेकर खबरें थी कि इसमें रानी पद्म‍िनी बनी दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह के बीच ड्रीम सीक्‍वेंस में रोमांटिक सीन दिखाया गया है. ऐसे में बुधवार को जारी अपने एक वीडियो संदेश में निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इस बात का खंडन किया और सफाई दी है कि यह फिल्‍म राजपूती शान और मार्यादा को ध्‍यान में रख कर बनायी गई है. 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

VIDEO: पद्मावती फिल्‍म मामला : राजस्‍थान सरकार की विज्ञप्ति पर विवाद



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com